Republic Day security: 26 जनवरी से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 4 आतंकी गिरफ्तार; 2.5 किलो RDX से भरा IED बरामद
Punjab terror module: गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। होशियारपुर में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
Punjab terror module: गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। होशियारपुर में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 2.5 किलो RDX से बना IED और दो पिस्तौल बरामद की गई हैं। पुलिस के मुताबिक यह हमला 26 जनवरी के आसपास बड़े कार्यक्रमों को निशाना बनाने की साजिश का हिस्सा था।
कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों की पहचान दिलजोत सिंह, हरमन सिंह उर्फ हैरी / हरी, अजय उर्फ महिरा औरअर्शदीप सिंह उर्फ अर्श कंडोला के रूप में हुई है। ये सभी एसबीएस नगर जिले के राहों क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
गणतंत्र दिवस पर बड़ा खतरा टला
डीजीपी गौरव यादव के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बरामद IED का इस्तेमाल गणतंत्र दिवस समारोहों के दौरान हमले के लिए किया जाना था। समय रहते कार्रवाई होने से एक बड़ा हादसा टल गया है। पुलिस का कहना है कि यह आतंकी मॉड्यूल अमेरिका में बैठे BKI हैंडलरों द्वारा संचालित किया जा रहा था।
पाकिस्तान से जुड़ा विस्फोटक नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार आतंकियों को निर्देश अमेरिका से मिल रहे थे, जबकि विस्फोटक सामग्री पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी Inter-Services Intelligence (ISI) की मदद से उपलब्ध कराई गई थी। इस नेटवर्क का मकसद पंजाब में शांति भंग करना और टारगेटेड हमलों को अंजाम देना था।
खुफिया इनपुट से खुला पूरा मामला
होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मालिक ने बताया कि पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर होशियारपुर पुलिस और सीआई जालंधर की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। फिलहाल चारों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और उनके अन्य साथियों, फंडिंग और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
गणतंत्र दिवस से पहले इस कार्रवाई को सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि राज्य में किसी भी आतंकी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा और जांच आगे भी जारी रहेगी।