17वें रोजगार मेला का आयोजन आज: 51 हजार से अधिक युवाओं PM मोदी बाटेंगे जॉब लेटर; जानें कहाँ-कहाँ लगेगा शिविर

Update: 2025-10-24 07:43 GMT

PM Modi Rozgar Mela

नई दिल्ली। देश के 40 स्थानों पर आज 17वें रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी 51 हज़ार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करने वाले हैं। इस दौरान वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से युवाओं को सन्देश भी देंगे। इस रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा भी शामिल होंगे।

किन सेक्टर में मिलेगी नौकरी

रोजगार मेला के तहत युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइज़र, अकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट, एग्जीक्यूटिव जैसे पदों पर नौकरी के मौके मिलेंगे। इसके लिए उनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, 12वीं पास, आईटीआई, ग्रेजुएट फ्रेशर चाहिए होगी। यह रोजगार मेला 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन और आयु सीमा

इन मेलों में भाग लेने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होगी। बस आपको राज्य की आधिकारिक वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु की बात करें तो 18 साल से लेकर 35, 40 वर्ष तक के आयु के लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपकी सैलरी कंपनी और पोस्ट के हिसाब से तय की जाएगी।

रोजगार मेले की शुरुआत

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। वहीं, बीते 12 जुलाई को पिछला रोजगार मेला था, जिसके बाद से अब तक 9.73 लाख को नौकरी का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।

पीएम मोदी का संदेश

इस ख़ास अवसर को लेकर पीएम मोदी ने देश के युवाओं को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उनके परिजनो के मंगल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि, आपको केवल सरकारी नियुक्ति नहीं मिली है। आपको राष्ट्र सेवा में योगदान देने का अवसर मिला है। मुझे विश्वास है कि, आप इसी भावना के साथ काम करेंगे। ईमानदारी और शुचिता के साथ आप भविष्य के भारत के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। आपका ये उत्साह और परिश्रम करने की आपकी क्षमता, सपने साकार होने से पैदा हुआ आत्मविश्वास और इसके साथ जब देश के लिए कुछ कर गुज़रने का जज़्बा जुड़ेगा तो आपकी ये सफलता केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं रहेगी। आपकी सफलता देश की सफलता बन जाएगी।

Tags:    

Similar News