PM Fasal Bima Yojana: 30 लाख किसानों के चेहरे पर खुशी, खाते में आए 3200 करोड़, शिवराज ने ट्रांसफर किया बीमा क्लेम, ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Fasal Bima Yojana: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशभर के 30 लाख किसानों को सौगात दी है, जी हां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana)के तहत मिलने वाली राशी अब किसानों के खाते में पहुंच गई है बता दें कि किसान काफी लंबे समय से इस राशी का इंतजार कर रहे थे. आइए जानते हैं स्टेटस कैसे चेक करें.

Update: 2025-08-11 16:35 GMT

PM Fasal Bima Yojana: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशभर के 30 लाख किसानों को सौगात दी है, जी हां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana)के तहत मिलने वाली राशी अब किसानों के खाते में पहुंच गई है बता दें कि किसान काफी लंबे समय से इस राशी का इंतजार कर रहे थे. आइए जानते हैं स्टेटस कैसे चेक करें.

राजस्थान से जारी की गई योजना की किश्त

केंद्रीय कृषि मंत्री राजस्थान के झुंझुनू पहुंचकर कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक में 30 लाख किसानों के खातों में लगभग 3200 करोड़ की राशि ट्रांसफर की इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज मौजूद रहे.

क्या है योजना

इस योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, बाढ़, या अत्यधिक बारिश से फसल को हुए नुकसान की भरपाई करना है. किसानों को नाममात्र का प्रीमियम देना होता है, जबकि हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में यह पूरी तरह निःशुल्क है.

ऐसे करें चेक

राजस्थान के 35,000 से अधिक किसान कार्यक्रम में शामिल हुए, और देशभर के 23 राज्यों के किसान वर्चुअली जुड़े. पैसा आने की जानकारी के लिए किसान [pmfby.gov.in](https://pmfby.gov.in) वेबसाइट पर जाकर ‘फार्मर कॉर्नर’ से अपना क्लेम स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Tags:    

Similar News