Petrol Diesel Rate Today: क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट, देखें पेट्रोल–डीजल के लेटेस्ट रेट लिस्ट

Petrol Diesel Rate Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में केवल 1 दिन के लिए नरमी आई थी लेकिन उसके बाद फिर उछाल दिख रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान कच्चा तेल 1 डॉलर से ज्‍यादा महंगा होकर 85 डॉलर के भाव को पार कर गया है।

Update: 2023-04-12 05:43 GMT

Petrol Diesel Rate Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में केवल 1 दिन के लिए नरमी आई थी लेकिन उसके बाद फिर उछाल दिख रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान कच्चा तेल 1 डॉलर से ज्‍यादा महंगा होकर 85 डॉलर के भाव को पार कर गया है। बुधवार सुबह जारी पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर भी इसका असर दिखा और अनेक नगरों में इसके खुदरा दाम बढ़ गए हैं। 

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 97.00 रुपए लीटर हो गया जबकि डीजल 5 पैसे बढ़कर 90.16 रुपए लीटर बिक रहा है। गाजियाबाद में आज पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ और 96.58 रुपए लीटर हो गया है जबकि डीजल 13 पैसे चढ़कर 89.75 रुपए लीटर बिक रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल 5 पैसे महंगा होकर 96.62 रुपए लीटर हो गया है जबकि डीजल 5 पैसे चढ़कर 89.81 रुपए लीटर हो

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल का रेट 106.03 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

अन्य शहरों के पेट्रोल-डीजल के रेट्स

  • मुंबई (Mumbai): पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।
  • कोलकाता (Kolkata): पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।
  • चेन्नई (Chennai): पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।
  • हैदराबाद (Hyderabad): पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर।
  • बंगलुरु (Bangalore): पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर।
  • चंडीगढ़ (Chandigarh): पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर।
  • जयपुर (Jaipur): पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर।
  • दिल्ली (Delhi): पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।
  • गुरुग्राम (Gurugram): 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर।
  • नोएडा (Noida): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर।
  • लखनऊ (Lucknow): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर।
  • पटना (Patna): पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

जानें पेट्रोल और डीजल के रेट

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

आप को बता दें 21 मई को मोदी सरकार ने Petrol Diesel Rate पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कई गई थी। उसके बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट में कमी आई थी। इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। केंद्र की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की थी।

Tags:    

Similar News