Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए दाम हुए जारी, देखिए आपके शहर में क्या है कीमत
Petrol Diesel Price Today 22 September 2023: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज यानी 22 सितंबर को फिर से तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि ग्लोबल मार्केट में कल यानी गुरुवार को कच्चे तेल के भाव में नरमी देखी गई थी, लेकिन आज भाव बढ़े हुए नजर आ रहे हैं.
Petrol Diesel Price Today 22 September 2023: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज यानी 22 सितंबर को फिर से तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि ग्लोबल मार्केट में कल यानी गुरुवार को कच्चे तेल के भाव में नरमी देखी गई थी, लेकिन आज भाव बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई (वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट) क्रूड ऑयल 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 89.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.07 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. कच्चे तेल के भाव में हुई वृद्धि का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा रेट पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में ईंधन के दाम बदल गए हैं.
वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाले लिस्ट जारी कर दिए हैं. नई रेट लिस्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 96.72 रुपए और 89.62 रुपए लीटर बिक रहा है. जबकि दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर( नोएडा व ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल की कीमत 97 रुपए प्रति लीटर हो गई है. पंजाब में पेट्रोल 48 पैसे सस्ता तो राजस्थान में 6 पैसे महंगा हुआ है. इसके साथ ही यूपी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 पैसे की वृद्धि हुई है.
आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों की लिस्ट जारी करती हैं. इन कंपनियों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं.
महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल और डीजल का भाव क्रमशः 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल और डीजल का भाव क्रमशः 106.31 रुपये और 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल और डीजल का भाव क्रमशः 106.03 रुपये और 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल और डीजल का भाव क्रमशः 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में कितने बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
Full View