Aaj Ka Mausam 16 February 2024: दिल्ली NCR में करवट ले रहा मौसम, बारिश का अलर्ट, जाने अपने शहर में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam 16 February 2024: दिल्ली एनसीआर मे इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है । राजधानी दिल्ली में आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा है।
Aaj Ka Mausam 16 February 2024: दिल्ली एनसीआर मे इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है । राजधानी दिल्ली में आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 घंटों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के साथ, पहाड़ों में बर्फबारी होने की संभावना जताई ।दिल्ली में शुक्रवार सुबह कोहरे की हल्की परत छाई रही।अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
बारिश का अलर्ट जारी – मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट ले लेगा। शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है ।वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में राजधानी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।आईएमडी के अनुसार, 19 से 21 तारीख तक बारिश होने का अनुमान है।राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस और एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 242 ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है।जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा”, 51 से 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच “मध्यम”, 201 से 300 के बीच “खराब”, 301 से 400 के बीच “बहुत खराब” और 401 से 500 अंक के बीच “गंभीर” कैटेगरी में माना जाता है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम – दिल्लीवासियों को इस साल हल्के बादलों और लगातार चलने वाले सर्द हवाओं कारण कारण दिल्ली लंबी सर्दियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब दिल्ली के मौसम में धीरे-धीरे गर्माहट महसूस की जा रही है। दिन में खिली धूप निकलने की वजह से लोगों को ठिठुरन वाली ठंड से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि होगी।