Petrol Diesel Price Today 5 May 2023: पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट, जानिए पेट्रोल–डीजल के लेटेस्ट रेट लिस्ट

Petrol Diesel Price on 5 May 2023: भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे जारी करती हैं। ये कीमतें राज्य और शहर के हिसाब से तय की जाती है। वहीं क्रूड ऑयल में शुक्रवार को गिरावट देखी जा रही है।

Update: 2023-05-05 06:49 GMT

Petrol Diesel Price on 5 May 2023: भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे जारी करती हैं। ये कीमतें राज्य और शहर के हिसाब से तय की जाती है। वहीं क्रूड ऑयल में शुक्रवार को गिरावट देखी जा रही है। गौरतलब है कि गुरुवार को भी कीमतों में तेजी देखने को मिली थी। WTI Crude Oil की बात करें तो इसकी कीमतों में 0.20 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है और यह 68.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 0.14 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और यह 72.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इस बढ़ोतरी के बाद कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव आया है।

महानगरों में पेट्रोल और डीजल की नई दरें

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई (Chennai): पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।

अन्य शहरों के पेट्रोल-डीजल का रेट

  • हैदराबाद (Hyderabad): पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर।
  • बंगलुरु (Bangalore): पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर।
  • चंडीगढ़ (Chandigarh): पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर।
  • जयपुर (Jaipur): पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर।
  • दिल्ली (Delhi): पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।
  • गुरुग्राम (Gurugram): 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर।
  • नोएडा (Noida): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर।
  • लखनऊ (Lucknow): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर।
  • गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

अलग-अलग शहरों में हर रोज कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। मूल्य वर्धित कर (VAT), माल ढुलाई शुल्क, स्थानीय कर आदि जैसे विभिन्न मानदंडों के आधार पर, राज्य द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदलती रहती हैं। तेल की कीमतों में आखिरी बदलाव पिछले साल 21 मई को हुआ था, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क (excise duty) में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।

भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम काफी लंबे समय से न बढ़ने से आम हो या फिर खास हो सभी लोगों को काफी बड़ी राहत मिली है। ऐसे में अगर आप घर बैठे पेट्रोल और डीजल के दाम जानना चाहते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। आप एक SMS से पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दाम जान सकते हैं।

SMS से जानें पेट्रोल और डीजल के दाम

अगर आप BPCL के उपभोक्ता हैं तो आपको RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS सेंड करना होगा। जिसके तुरंत ही बाद आपको अपने शहर के दामों की जानकारी मिल जाएगी। वहीं HPCL के यूजर्स को RSP लिखकर इस 9222201122 नंबर पर SMS भेजना पड़ेगा। इसके साथ ही इंडियन ऑयल के यूजर्स को RSP लिखकर इस 9224992249 नंबर SMS सेंड करना होगा। जैसे ही आप इन नंबरों पर मैसेज सेंड करेंगे वैसे ही आपको पेट्रोल और डीजल के नए दामों की जानकारी मिल जाएगी।

Tags:    

Similar News