Operation Sindoor Update: भारत ने पाकिस्तान के 5 जेट मार गिराए... ऑपरेशन सिंदूर पर वायु सेना प्रमुख एपी सिंह का बड़ा बयान
Operation Sindoor Update: भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बेंगलुरु में आयोजित एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया।
Operation Sindoor Update: भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बेंगलुरु में आयोजित एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन सिन्दूर (Operation Sindoor Update) में पाकिस्तान को ऐसा झटका लगा, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी, भारत ने उसके 5 लड़ाकू विमान मार गिराए और 300 किलोमीटर दूर से एक निगरानी विमान Surveillance aircraft) को भी नष्ट कर दिया।
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के मुताबिक, यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा Surface-to-Air Missile Attack था। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के एक बड़े इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस ELINT (Electronic Intelligence) या AEW&C विमान (Airborne early warning and control) को पिनपॉइंट निशाने से 300 किमी दूर से गिराया गया।
एयर चीफ मार्शल ने रुसी निर्मित S-400 वायु रक्षा प्रणाली (S- 400 Missile System) की जमकर तारीफ की। उनका कहना था कि पाकिस्तान के पास लंबी दूरी के ग्लाइड बॉम्ब्स थे, लेकिन S-400 की वजह से वह उनका इस्तेमाल भी नहीं कर सका। S-400 वायु रक्षा प्रणाली (S- 400 Missile System) ने हवा में ही 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खत्म कर दिया।
F-16 और रडार भी हुए तबाह
सिंह ने खुलासा किया कि जैकबाबाद एयरबेस का आधा हैंगर नष्ट हो गया। इसके अंदर मौजूद F-16 लड़ाकू विमान को भी नुकसान पहुंचा। इसके अलावा मुरीद और चकलाला में मौजूद दो कमांड कंट्रोल सेंटर और कम से कम 6 रडार सिस्टम भी तबाह कर दिए गए।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई की रात भारत ने POK में आतंकियों के 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से पलटवार करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ इन्हें रोका, बल्कि 10 मई को युद्धविराम तक दुश्मन को करारा जवाब दिया।