Operation Akhal: ऑपरेशन अखल का नौंवा दिन: मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक आतंकी भी हुआ ढेर

Kulgam Me 2 Jawan Shahid: कुलगाम: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में ऑपरेशन अखल (Operation Akhal) नौवें दिन भी जारी है। ऑपरेशन अखल (Operation Akhal) के बीच से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि आतंकी मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं और 10 अन्य जवान घायल हुए हैं। वहीं एक आतंकी भी इस मुठभेड़ में मारा गया है।

Update: 2025-08-09 05:15 GMT

Kulgam Me 2 Jawan Shahid: कुलगाम: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में ऑपरेशन अखल (Operation Akhal) नौवें दिन भी जारी है। ऑपरेशन अखल (Operation Akhal) के बीच से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि आतंकी मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं और 10 अन्य जवान घायल हुए हैं। वहीं एक आतंकी भी इस मुठभेड़ में मारा गया है। 

अब तक 10 जवान घायल

जम्मू कश्मीर में कुलगाम के अखल जंगल में आतंकवाद विरोधी अभियान ऑपरेशन अखल (Operation Akhal) चलाया जा रहा है। ऑपरेशन अखल (Operation Akhal) का आज शनिवार को नौंवा दिन है। शुक्रवार रात को चार जवान मुठभेड़ में घायल हुए थे, जिनमें से दो जवान लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन में अब तक 10 जवान घायल हो चुके हैं।

 2 अगस्त को 2 आतंकी हुए थे ढ़ेर 

बता दें कि इससे पहले ऑपरेशन अखल (Operation Akhal) के तहत जवानों ने 2 अगस्त की सुबह 2 आतंकियों को मार गिराया था। जिनमें से एक की पहचान पुलवामा के हारिस नजीर डार के रुप में हुई थी, जो कि सी कैटेगरी का आतंकी था। उसके कब्जे से जवानों ने राइफल, मैगजीन और गोला बारुद बरामद किया था। कुल मिलाकर ऑपरेशन अखल (Operation Akhal) में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं।   

1 अगस्त से शुरु हुआ था ऑपरेशन अखल

जानकारी के मुताबिक, 1 अगस्त को  कुलगाम के अखल जंगल में आतंकी गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और CRPF के जवानों ने मिलकर ऑपरेशन अखल (Operation Akhal) शुरु किया था। जो नौवे दिन भी जारी है। अखल जंगल में अभी भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, ऐसे में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और CRPF के जवानों का ऑपरेशन अखल (Operation Akhal) जारी है।


Tags:    

Similar News