Trichi Airport News: त्रिची एयरपोर्ट पर सऊदी अरब करेंसी के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
Trichi Airport News: सीमा शुल्क अधिकारियों ने त्रिची एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को 50,000 सऊदी अरब रियाल के साथ गिरफ्तार किया है। भारत में इन रियाल की कीमत 10,75,000 रुपये है...
Arrest With Real
Trichi Airport News: सीमा शुल्क अधिकारियों ने त्रिची एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को 50,000 सऊदी अरब रियाल के साथ गिरफ्तार किया है। भारत में इन रियाल की कीमत 10,75,000 रुपये है।
एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि आरोपी को रविवार को उस समय हिरासत में लिया गया जब वह दुबई स्थित फ्लाइट पर चढ़ रहा था। उसने करेंसी को बड़े शातिर तरीके से मोबाइल चार्जर और पावर बैंक में छुपाया था।
पूछताछ करने पर यात्री इतनी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। मामले की आगे की जांच जारी है।