Old Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! बहाल की गई पुरानी पेंशन स्कीम, जानें कहां
Old Pension Scheme: पुरानी और नई पेंशन योजना के बीच छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस शासित एक और राज्य ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू कर दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक्स पर इसकी जानकारी दी।
Old Pension Scheme: पुरानी और नई पेंशन योजना के बीच छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस शासित एक और राज्य ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू कर दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। इस संबंध में राज्य सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि जिन सरकारी कर्मचारियों को 1 अप्रैल, 2006 के बाद नौकरी मिली हैं, उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। अगस्त से पहले वित्त विभाग इसे मंजूरी देगा।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक्स पर बताया कि उन्होंने चुनाव से पहले नई पेंशन योजना के खिलाफ हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने वादा किया था कि सत्ता में आने पर वह उनकी मांग पूरी करेंगे। अब उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया है। बता दें कि सरकार के इस फैसले से 2006 के बाद भर्ती हुए राज्य सरकार के करीब 13,000 कर्मचारियों को OPS का लाभ मिलेगा।
वर्ष 2004 से पुरानी पेंशन को बंद कर राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) शुरू की गई थी, जिसके विरोध में सरकारी कर्मचारी आंदोलन कर चुके हैं। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इसे लागू किया था, जबकि मध्य प्रदेश में सरकार बनने पर लागू करने की बात कही थी। दूसरी तरफ भाजपा इसे लागू करने के पक्ष में नहीं है। उसकी सरकार आते ही राजस्थान से OPS को हटाकर NPS लागू कर दी गई है।