Nayab Singh Saini: नायब सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, आज शाम 5 बजे लेंगे शपथ, डिप्टी CM का भी ऐलान

Nayab Singh Saini: हरियाणा (Haryana) में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया है. मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे.

Update: 2024-03-12 09:52 GMT

Nayab Singh Saini: हरियाणा (Haryana) में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया है. मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे. नायब सैनी आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. 

जानकारी के मुताबिक़, वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है. आज शाम पांच बजे सैनी शपथ ग्रहण करेंगे. नायब सैनी ओबीसी नेता माने जाते हैं. साथ ही सैनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं. सैनी को मनोहर लाल खट्टर का विश्वासपात्र माना जाता है. उन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है. आज शाम पांच बजे सैनी शपथ ग्रहण करेंगे. वहीँ बताया जा रहा है कि अनिल विज और भव्य बिश्नोई को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. 


Tags:    

Similar News