Nagpur News: फर्जी CBI अधिकारी गिरफ्तार, रेलवे अधिकारी को धमकाकर मांगे 20 लाख
नागपुर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक रेलवेकर्मी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक ठग को गिरफ्तार किया है।
Nagpur News: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक रेलवेकर्मी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक ठग को गिरफ्तार किया है। शिकायत के अनुसार, आरोपी सादिक कुरैशी ने खुद को डीआइजी, सीबीआई नागपुर का पीए बताया और यहां सेंट्रल रेलवे (सीआर) के सीनियर डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर से संपर्क किया।
सादिक कुरैशी ने दावा किया कि रेल अधिकारी के खिलाफ सीबीआई के पास कुछ शिकायतें लंबित थी। उसने कहा, वह 20 लाख रुपये की रिश्वत के बदले में उनकी देखभाल कर सकता है। शिकायत के बाद, सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी कुरैशी को रेलवे से 1 लाख रुपये के एडवांस की मांग करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
बाद में अधिकारियों ने कुरैशी के परिसरों पर छापा मारा और वहां से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए। सीबीआई ने कुरैशी को विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया, जहां से उसे 6 नवंबर तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया।