Mumbai Building Collapse: भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, मलबे में दबकर 15 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

Mumbai Building Collapse: महाराष्ट्र के मुंबई के विरार में हुए हादसे ने पूरे राज्य को दहला दिया है. मंगलवार रात चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर (Mumbai Building Collapse) गयी. इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

Update: 2025-08-28 04:36 GMT

Mumbai Building Collapse

Mumbai Building Collapse: महाराष्ट्र के मुंबई के विरार में हुए हादसे ने पूरे राज्य को दहला दिया है. मंगलवार रात चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर (Mumbai Building Collapse) गयी. इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है. 

भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत

जानकारी के मुताबिक़, हादसा मंगलवार रात 12 बजकर पांच मिनट पर हुआ. वसई के नारंगी रोड पर चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट की इमारत का पिछला हिस्सा अचानक भरभरा ढह गया. यह इमारत चॉल - मकान पर गिरा. इमारत ढहते ही एक पास की चॉल पर ढह गया. इस हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. कई लोग इसकी चपेट में आ गए. 

एक परिवार जो अपनी मासूम बेटी उत्कर्षा जॉयल का पहला बर्थडे मना रहा था. वो भी इसकी चपेट में आ गए. मासूम बच्ची अपने पहले बर्थडे पर चल बसी. मां आरोही जॉयल की मौत हो गयी. हादसे के बाद हर तरफ लोगों की चीख पुकार मच गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. ततकाल बचाव अभियान शुरू किया गया. 

15 लोगों की मौत 

राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है. SDRF की दो यूनिट, वसई-विरार महानगरपालिका की टीमें और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी कई लोग लापता है. उन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. वहीँ कई लोग घायल है. जिनका इलाज जारी है. 

इस मामले में विरार पुलिस ने बिल्डर नितल गोपीनाथ साने और जमीन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उनके खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक नगररचना अधिनियम की धाराओं 52, 53, 54 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत दर्ज किया गया है. इमारत के बिल्डर नितल गोपीनाथ साने को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Tags:    

Similar News