ACC Appointments: मोदी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फैसला! 35 संयुक्त सचिवों की नियुक्ति, जानें किस मंत्रालय में कौन अधिकारी!
ACC Appointments: मोदी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों में 35 अधिकारियों की संयुक्त सचिव स्तर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
ACC Appointments: मोदी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों में 35 अधिकारियों की संयुक्त सचिव स्तर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली Appointments Committee of the Cabinet (ACC) ने यह फैसला शनिवार को लिया।
इन अपॉइंटमेंट में IAS, IPS, IRS, IRPS और दूसरे केंद्रीय सेवाओं से जुड़े अधिकारी शामिल हैं। यह फेरबदल वित्त, कोयला, संस्कृति, रक्षा, पर्यावरण, गृह मंत्रालय, सड़क परिवहन, महिला एवं बाल विकास, पर्यटन और जनजातीय मामलों जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों तक फैला हुआ है।
किस मंत्रालय में किसे मिली जिम्मेदारी
निधि पांडेय (IInfoS, 1991) – परमाणु ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव
आशिम कुमार मोदी (IRS, 2000) – कोयला मंत्रालय में संयुक्त सचिव व वित्तीय सलाहकार
मीनाक्षी जॉली (CSS) – राष्ट्रीय संग्रहालय, संस्कृति मंत्रालय में अतिरिक्त डीजी
अविता सिन्हा (IRPS, 2003) – नेशनल डिफेंस कॉलेज में वरिष्ठ स्टाफ
ऐश्वर्या सिंह (IAS, 2008) – पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में संयुक्त सचिव
तरुण कुमार पिथोड़े (IAS, 2009) – पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में संयुक्त सचिव
शालिनी पंडित (IAS, 2001) – वित्तीय सेवाएं विभाग में संयुक्त सचिव
अर्चना मित्तल (IRSME, 1996) – नीति आयोग में सलाहकार
सुषिल कुमार पटेल (IAS, 2009) – कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव
छवि भारद्वाज (IAS, 2008) – DoPT में संयुक्त सचिव और CEO, कर्मयोगी भारत
हरिकिशोर एस. (IAS, 2008) – पर्यटन मंत्रालय में संयुक्त सचिव
राजामुरुगन मुत्थुकलाथी (IPS, 1996) – TRIFED, जनजातीय कार्य मंत्रालय में प्रबंध निदेशक
अजीत कुमार (IAS, 2002) – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव
राधिका झा (IAS, 2002) – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव