Delhi Hospital Fire: बेबी केयर के बाद दिल्ली के एक और अस्पताल में लगी आग, मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां

Delhi Hospital Fire: दिल्ली में फिर एक अस्पताल में आग लगने की खबर आई है। यहां के पश्चिम विहार में मंगलवार दोपहर बाद एक आंख के अस्पताल में आग लग गई। आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

Update: 2024-05-28 08:56 GMT

Delhi Hospital Fire: दिल्ली में फिर एक अस्पताल में आग लगने की खबर आई है। यहां के पश्चिम विहार में मंगलवार दोपहर बाद एक आंख के अस्पताल में आग लग गई। आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। बचाव कार्य जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

आग से अस्पताल के मरीज चपेट में ना आये। उन्हें जहां पर आग लगी है. वहीं से शिफ्ट कर दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है। ताकि कोई कैजुअल्टी ना हो. बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद दिल्ली पुलिस ने अस्पताल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। हालांकि अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद वह फरार हो गया था। फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल के अनुसार शनिवार देर रात 11:32 बजे सूचना मिली थी कि न्यू बॉर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लग गई है। सूचना के बाद दमकल की 16 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।

25 मई को 7 बच्चों की हुई थी मौत

शनिवार 25 मई को देर रात दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बॉर्न बेबी केयर अस्पताल में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 7 शिशुओं की मौत हो गई। अन्य शिशुओं को गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल में भेजा गया था।,अस्पताल के पास स्थित एक रिहायशी इमारत भी आग की चपेट में आई थी। आग को पूरी तरह रविवार सुबह बुझाया गया। आग के कारणों का पता नहीं चला। इस दौरान 12 बच्चों को अस्पताल से निकाला गया था।

Tags:    

Similar News