Mahakumbh Bhagdad LIVE Updates: महाकुंभ भगदड़ में कई लोगों की मौत, श्रद्धालुओं की एंट्री लगी रोक, जानिए संगम तट पर अब कैसे हैं हालात
Mahakumbh Bhagdad LIVE Updates: प्रयागराज महाकुम्भ मेले में देर रात मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 15 से अधिक लोगों के मरने की खबर है. कई लोगों के घायल हो गए है.

Mahakumbh Bhagdad LIVE Updates: प्रयागराज महाकुम्भ मेले में देर रात मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 15 से अधिक लोगों के मरने की खबर है. कई लोगों के घायल हो गए है. हालांकि, प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कई लोग परिवार से बिछड़ गए हैं . वहीँ, इस हादसे के बाद अखाड़ों ने बड़ा फैसला लिया है. सभी 13 अखाड़ों ने आज का अमृत स्नान रद्द कर दिया है.
फिलहाल, पुलिस की टीम भीड़ को कंट्रोल करने में जुटी हुई है. संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई. भीड़ और न बढ़े, इसलिए प्रयागराज शहर में भी श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है. इसके लिए शहर की सीमा से सटे जिलों में प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना के बारे में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और घटना की जानकारी ली है. वहीँ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. जानिए महाकुंभ भगदड़ से जुड़े हर अपडेट.
महाकुंभ भगदड़ लाइव अपडेट्स
अधिकारी पहले ही जता रहे थे भगदड़ की आशंका
महाकुम्भ में मौनी अमावस्या पर अधिकारी पहले ही भगदड़ की आशंका जता रहे थे. लगातार भीड़ की हटाने की कोशिश की जा रही थी. बहुत सारी भीड़ सड़कों पर ही सो रही थी. जिसे हटाने की कोशिश की जा रही थी
सीएम योगी ने की अधिकारियों से बैठक
घटना के बाद से सीएम योगी लखनऊ में लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं. सीएम योगी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी के साथ बैठक कर रहे हैं. मेला अधिकारी से महाकुंभ घटना की रिपोर्ट ले रहे हैं.
तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए: अखिलेश यादव
सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा, महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि:
- गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए।
- मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए।
- जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं।
- हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए।
- सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए।
श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे।
हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।
सीएम योगी ने संगम नोज न आने की अपील की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. आप सभी प्रशासन के निर्देशों कअनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है. किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.
BSP प्रमुख मायावती ने महाकुम्भ भगदड़ पर क्या कहा
प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है. यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय. ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों कोे इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने की अपील
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, "जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं. हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे. जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं. यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए. "
13 अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द की
साध्वी निरंजन ज्योति ने महाकुंभ क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना पर कहा, "यह दुखद घटना है. जो भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ. अखाड़ा परिषद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है..."
PM मोदी ने सीएम को दिए निर्देश
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की, घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया.
संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़
महाकुंभ में भगदड़ की खबर पर, विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण अकांक्षा राणा ने कहा, "संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोई भी गंभीर नहीं है.