देशभर में गैस सप्लाई होगी बंद! LPG वितरकों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, एक सूत्रीय माँग को लेकर इस दिन करेंगे हड़ताल

Update: 2025-10-27 09:55 GMT

LPG Distributors Strike

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में एलपीजी वितरकों में सेवा शुल्क (कमीशन) न बढ़ाने की माँग को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इससे नाराज़ होकर वितरकों ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है। वितरकों का कहना है कि उनके खर्चे, जैसे डीज़ल की कीमत, स्टाफ की सैलरी, और बिजली का बिल, सब कुछ बहुत बढ़ गए हैं, लेकिन पिछले कई वर्षों से उनका कमीशन नहीं बढ़ाया गया है।

केंद्र सरकार को भेजा पत्र

अंबिकापुर एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (इंडिया) ने देशभर के वितरकों के हित में प्रशासकीय शुल्क और होम डिलीवरी शुल्क में बढ़ोतरी की माँग को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की है। एसोसिएशन ने इस संबंध में पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि, यदि माँगें पूरी नहीं की गईं, तो देशभर के एलपीजी वितरक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे।

एसोसिएशन ने मंत्रालय के सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि, वर्ष 2019 तक नियमित रूप से वितरकों के प्रशासकीय और डिलीवरी प्रभार में वृद्धि की जाती रही, लेकिन वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी के दौरान इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। एसोसिएशन ने भारत सरकार से तुरंत उनकी माँगे स्वीकार करने का अनुरोध किया है।

तीन चरणों में विरोध-प्रदर्शन

मध्य प्रदेश में यह आंदोलन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसके अंतर्गत वे काली पट्टी बाँधकर काम करेंगे, इसके आलावा सभी जिला मुख्यालयों शाम 7 बजे मशाल-मोमबत्ती जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, अगर तब भी बात नहीं बनी, तो वे 'नो मनी नो इंडेंट' करेंगे, यानी सिलेंडर लेने के लिए कंपनियों में एडवांस पैसा जमा करना बंद कर देंगे। इसके बाद, अगर कंपनी नहीं मानी, तो होम डिलीवरी बंद करके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएँगे। डिस्ट्रीब्यूटर संघ का कहना है कि, उनका कमीशन नहीं बढ़ाया जा रहा है, जबकि खर्चे बहुत ज़्यादा बढ़ गए हैं।

6 नवंबर से होम डिलीवरी बंद

इधर, राजधानी रायपुर में भी एलपीजी वितरकों ने डिलीवरी कमीशन नहीं बढ़ाए जाने से नाराज़ होकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि, यदि उनकी एक सूत्रीय माँग नहीं मानी गई तो वे 6 नवंबर से गैस सिलेंडरों की होम डिलीवरी बंद कर देंगे। ऐसे में ग्राहकों को सिलेंडर समय पर और घर पर नहीं मिलेगा।

लाखों ग्राहकों को होगी परेशानी

आपको बता दें कि, केवल रायपुर जिले में ही तीनों कंपनियों के तीन लाख से ज़्यादा ग्राहक हैं। ऐसे में यदि नवंबर के पहले हफ्ते में गैस सिलेंडरों की डिलीवरी बंद होती है तो लोगों को खासी परेशानी होगी और घरों में सिलेंडर नहीं मिलेगा। इसी तरह की परेशानी राज्यभर के लाखों लोगों को होगी।

Tags:    

Similar News