Lokayukta Inspector burned alive : लोकायुक्त इंस्पेक्टर की कार जलती रही और लोग VIDEO बनाते रहे; बाहर निकलने का नहीं मिला मौका, दर्दनाक मौत

Lokayukta Inspector burned alive : भीषण सड़क हादसे में लोकायुक्त कार्यालय में तैनात एक इंस्पेक्टर की अपनी ही कार में जिंदा जलकर मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना तब हुई जब उनकी कार डिवाइडर से टकराने के बाद आग के गोले में तब्दील हो गई

Update: 2025-12-06 09:06 GMT

Lokayukta Inspector burned alive : लोकायुक्त इंस्पेक्टर की कार जलती रही और लोग VIDEO बनाते रहे; बाहर निकलने का नहीं मिला मौका, दर्दनाक मौत

धारवाड़ कर्नाटक : कर्नाटक के धारवाड़ जिले के अन्निगेरी कस्बे के बाहरी इलाके से एक अत्यंत ही दुखद और मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। देर रात एक भीषण सड़क हादसे में लोकायुक्त कार्यालय में तैनात एक इंस्पेक्टर की अपनी ही कार में जिंदा जलकर मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना तब हुई जब उनकी कार डिवाइडर से टकराने के बाद आग के गोले में तब्दील हो गई और उन्हें बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। मृतक अधिकारी की पहचान हावेरी लोकायुक्त कार्यालय में पदस्थ इंस्पेक्टर सलीमथ के रूप में हुई है।

अनियंत्रित कार बनी काल

प्रारंभिक पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, इंस्पेक्टर सलीमथ अपनी हुंडई i20 कार से गडग से हुबली की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे थे। देर रात, उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग लग गई और अधिकारी कार के अंदर ही फँस गए। आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें बाहर निकलने या किसी तरह की मदद माँगने का भी मौका नहीं मिला। कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

मदद के बजाय तमाशा देखते रहे लोग

इस घटना का सबसे शर्मनाक पहलू यह रहा कि जब कार आग का गोला बनी हुई थी, तो मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन, इंस्पेक्टर को बचाने की सक्रिय कोशिश करने के बजाय, ज्यादातर लोग तमाशबीन बने रहे और जलती हुई कार का दृश्य देखते रहे। जब तक दमकल और बचाव दल की टीम मौके पर पहुँची, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और इंस्पेक्टर का शव अंदर ही राख हो चुका था।

इंस्पेक्टर सलीमथ अपने परिवार से मिलने गडग जा रहे थे। अन्निगेरी पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों और आग लगने की सटीक वजह की जाँच शुरू कर दी है। यह घटना सड़क सुरक्षा मानकों और आपातकाल में नागरिकों की प्रतिक्रिया पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगाती है।

Tags:    

Similar News