Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा पर फूटा शिवसैनिकों का गुस्सा, स्टूडियो में तोड़फोड़
Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। रविवार (24 मार्च) को मुंबई के खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की।
Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। रविवार (24 मार्च) को मुंबई के खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की। यह वही होटल है जहां कामरा के शो की शूटिंग हुई थी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुणाल कामरा ने नाम लिए बिना महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था। वीडियो में 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किए जाने से शिंदे गुट के समर्थक भड़क उठे। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ कर दी।
Maharashtra ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज
शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने कुणाल कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कामरा ने उपमुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, जिससे शिवसेना कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुईं। इस शिकायत के बाद शिवसेना कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और कामरा को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
शिवसेना नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, "शिवसेना कार्यकर्ता पूरे देश में आपका पीछा करेंगे। आपको भारत से भागने पर मजबूर होना पड़ेगा।" म्हस्के ने आरोप लगाया कि कुणाल कामरा को उद्धव ठाकरे से पैसे मिले हैं और इसी वजह से वह शिंदे के खिलाफ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, "ठाकरे गुट के पास कोई कार्यकर्ता नहीं बचा है, इसलिए वे अब ऐसे लोगों को हायर कर रहे हैं। कामरा को जल्द ही इस आलोचना की कीमत चुकानी पड़ेगी।"
संजय राउत और आदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कुणाल कामरा एक प्रसिद्ध लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर एक पैरोडी गाना बनाया, जिससे शिंदे गुट नाराज हो गया और स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी।"
वहीं, आदित्य ठाकरे ने हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा, "शिंदे गुट ने एक कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया, क्योंकि कुणाल कामरा ने उनके नेता पर एक पैरोडी गाना गाया था। केवल एक असुरक्षित और कायर ही इस तरह की प्रतिक्रिया देगा।"
कुनाल की कमाल!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 23, 2025
जय महाराष्ट्र! https://t.co/U4Jxdo4dCm
कुणाल कामरा का पलटवार
कुणाल कामरा ने इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने का इस्तेमाल कर शिंदे पर कटाक्ष किया। उनका कहना है कि कॉमेडी लोकतंत्र का हिस्सा है और किसी भी नेता की आलोचना को इस तरह हिंसक प्रतिक्रिया से दबाना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
इस मामले को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। जहां एक ओर शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता कामरा पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं विपक्ष इस घटना को अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बता रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या कुणाल कामरा के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होती है?