धनतेरस पर सरकार की बड़ी सौगात! आज किसानों खाते में आएंगे 7 17.96 करोड़ रुपये, जानिये वो कैसे?

Rajasthan News: धनतेरस के शुभ अवसर पर सरकार आज 717.96 करोड़ रुपये की राशि सीधे राज्य के किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करने जा रही है।

Update: 2025-10-18 09:50 GMT

kisan samman nidhi yojana

जयपुर/भरतपुर। धनतेरस के मौके पर राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सरकार आज प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात देने वाली है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आज किसानों के खाते में 717.96 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी।

बता दें कि प्रदेश के तकरीबन 71.8 लाख किसान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं। इस योजना के तहत किसानों के खाते में एक हजार रुपये डाले जाएंगे। अब तक इस योजना के तहत पिछले 21 महीनों में 8,386 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। इस पर सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि, आज इस योजना के तहत किसानों के खातों में चौथी किस्त जारी की जाएगी।

क्या है मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि?

राजस्थान सरकार ने किसानों को अतिरिक्त आर्थिक मदद देने के लिए 30 जून 2024 को यह खास योजना 'मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि' लागू की थी। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'पीएम किसान सम्मान निधि' योजना में राज्य की ओर से अतिरिक्त बढ़ोतरी की है। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार पीएम किसान सम्मान निधि में अपनी तरफ से अतिरिक्त पैसा जोड़कर किसानों को देती है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को सीधा आर्थिक सहारा देना है।

किसानों को 9,000 मिलता है सालाना

पहले देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये दिए जाते थे। लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए राज्य की ओर से इस राशि में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था।

शुरुआत में (2024 से पहले) राज्य सरकार ने किसान सम्मान निधि की राशि को 2,000 रुपये बढ़ाया था। इससे राजस्थान के किसानों को मिलने वाली कुल राशि 6,000 से बढ़कर 8,000 रुपये हो गई थी। लेकिन इस साल राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए इस राशि में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। जिसके बाद से अब यह राशि 9,000 रुपये हो जाएगी।

Tags:    

Similar News