Kirodi Lal Meena News: भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती

Kirodi Lal Meena News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भजनलाल सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है

Update: 2024-11-27 09:06 GMT

Kirodi Lal Meena News

Kirodi Lal Meena News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भजनलाल सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Cabinet Minister Bhajan Lal government Dr. Kirori Lal Meena) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

जानकारी के मुताबिक़, राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तबियत देर रात बिगड़ गयी. उन्हें देर रात गेस्ट्रोएंट्रोलाइटिस्ट(एसिडिटी) की परेशानी हुई थी. उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई थी. साथ ही उल्टी और जलन होने लगी. जिसके बाद जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें इलाज के लिए ICU में रखा गया है. वहीँ सवाई मान सिंह अस्पताल के अधीक्षक अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी के निर्देशन में उनका ट्रीटमेंट जारी है. किरोड़ी लाल मीणा के स्वास्थ्य का लगातार अपडेट  लिया जा रहा है. 

सवाई मान सिंह अस्पताल के अधीक्षक अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि एसिडिटी के उनकी तबियत बिगड़ी थी, जिसके चलते देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. उनके इलाज के लिए सीनियर डॉक्टर्स की एक टीम का भी गठन किया गया है. 

किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान की सियासत में अपने इस्रीफे को लेकर चर्चा में आये थे. लोकसभा चुनाव के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. लोकसभा चुनाव के बाद से ही उनके इस्तीफे को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर था. जबकि उनके सहयोगियों का कहना था कि वे पद नहीं छोड़ रहे हैं. डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पूर्वी राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले मीणा समुदाय के एक दिग्गज नेता हैं। पिछले साल दिसंबर में बनी बीजेपी की भजनलाल सरकार में उन्हें कृषि मंत्री बनाया गया था. 

Tags:    

Similar News