Kiren Rijiju Car Accident : किरण रिजिजू की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार, जानिए कैसी है मंत्री की हालत?

Kiren Rijiju Car Accident : श्रीनगर जा रहे कानून मंत्री किरण रिजिजू की कार और ट्रक में टक्कर की घटना में किरण रिजिजू बाल बाल बचे है। आपको बता दें कि सड़क हादसे में किरण रिजिजू की बुलेटप्रूफ कार तब ट्रक से तक टकराई जब जब वो बनिहाल जा रहे थे।

Update: 2023-04-08 14:42 GMT
Kiren Rijiju Car Accident : किरण रिजिजू की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार, जानिए कैसी है मंत्री की हालत
  • whatsapp icon

Kiren Rijiju Car Accident : केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) की गाड़ी का एक्सीडेंट (Accident) हो गया है। ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी है। इस हादसे में रिजिजू बाल-बाल बचे हैं। ये हादसा जम्मू के बनिहाल (Jammu's Banihal) इलाके में हुआ है। इस घटना पर एडीजी मुकेश सिंह (ADG Mukesh Singh) का बयान भी सामने आया है। 

एडीजी ने बताया कि बनिहाल इलाके में हादसा हुआ है लेकिन सभी सुरक्षित हैं और सब कुछ नियंत्रण में है। कानून मंत्री रिजिजू वापस आ रहे हैं। इस हादसे को लेकर फिलहाल यही कहा जा रहा है कि रिजिजू सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं लगी है।



Tags:    

Similar News