Kerala News: केरल में सेना के जवान पर हमला, बेरहमी से पिटाई के बाद पीठ पर लिखा PFI

Kerala News: केरल के कोल्लम जिले में भारतीय सेना के एक जवान पर हमला करने का मामला सामने आया है। यहां अज्ञात हमलावरों ने एक जवान पर हमला कर दिया है और उनकी पीठ पर पेंट से 'पीएफआई' लिख दिया।

Update: 2023-09-25 10:59 GMT

Kerala News: केरल के कोल्लम जिले में भारतीय सेना के एक जवान पर हमला करने का मामला सामने आया है। यहां अज्ञात हमलावरों ने एक जवान पर हमला कर दिया है और उनकी पीठ पर पेंट से 'पीएफआई' लिख दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पीएफआई का मतलब प्रतिबंधित इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में आता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना के जवान का नाम शाइन कुमार बताया जा रहा है। उन पर रविवार की रात यह हमला हुआ। वह अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उनके घर के बगल में रबर के जंगल में छह लोगों के एक समूह ने उन पर हमला किया। आरोप है कि जवान के हाथ पर टेप से बांध दिए और पीठ पर हरे रंग से पीएफआई लिख दिया। हालांकि अभी तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने जवान की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। 

कैसे हुई घटना?

इंडिया टुडे के मुताबिक, पीड़ित शाइन कुमार ने शिकायत में कहा कि रविवार रात कडक्कल में उनके घर के बगल में रबर के जंगल में 6 लोगों के एक समूह ने उन पर हमला किया। इस दौरान अज्ञात लोगों ने उनके हाथ टेप से बांध दिए और उसकी पीठ पर हरे रंग से PFI लिख दिया। कडक्कल पुलिस ने IPC की धारा 143, 147, 323, 341, 153 और 149 के तहत मामला दर्ज किया है।

आज सोमवार को केरल के अलग-अलग जिलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने PFI के 12 ठिकानों पर छापा मारा है। इस दौरान ED त्रिशूर में PFI के राज्य नेता लतीक पोक्काथिलम के यहां भी पहुंची। बता दें कि PFI और इससे जुड़े संगठनों पर गैरकानूनी कार्यों के चलते पिछले साल सितंबर में केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। इस दौरान संगठन के कई प्रमुख नेताओं को देशभर से गिरफ्तार किया गया था।

Tags:    

Similar News