Jayant Singh News: BJP-RLD अलायंस पर लगी मुहर, बन गया सीटों पर सहमति का फॉर्मूला, जानिए पूरा मामला
Jayant Singh News: विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन को झटका लगा है। खबर आ रही है कि गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी ने भाजपा से हाथ मिला लिया है।
Jayant Singh News: विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन को झटका लगा है। खबर आ रही है कि गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी ने भाजपा से हाथ मिला लिया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, भाजपा ने RLD को उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 2 सीटें बिजनौर और बागपत दी हैं। इसके अलावा एक राज्यसभा सीट का भी वादा किया है। अभी RLD और भाजपा का कोई बयान नहीं आया। गठबंधन की औपचारिक घोषणा 2-3 दिन में होगी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में खबर है कि RLD को उत्तर प्रदेश विधान परिषद में भी जगह मिल सकती है। एक तरफ जयंत चौधरी की 2 सीटों पर बात पक्की होने की खबरें आ रही थीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न देने का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के बाद जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्स पर लिखा, 'दिल जीत लिया।'
उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। अखिलेश ने जयंत को 7 सीटें दी थीं, लेकिन उन्होंने सीटों के नाम तय नहीं किए थे। इनमें 4 सीटों को लेकर कुछ शर्तें भी शामिल थीं। बता दें, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में RLD का दबदबा माना जाता है। 2019 के चुनाव में भाजपा ने 7 सीटें यहीं से गंवाई थी।