Jammu-Kashmir News: गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 4 जवान शहीद, 3 गंभीर रूप से घायल

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक बड़ा हादसा हो गया है. सेना के जवानों से भरा वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में 4 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 3 जवान घायल हो गए हैं.

Update: 2025-01-04 10:38 GMT

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक बड़ा हादसा हो गया है. सेना के जवानों से भरा वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में 4 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 3 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के एसके पायीन के पास हुआ है. शनिवार की दोपहर सेना की एक गाड़ी वुलर व्यू पॉइंट से नीचे गिर गई. सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिरी. इस हादसे में कई जवान घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को तुरंत बांदीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां 2 जवानों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीँ दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक की की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हे इलाज के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है. 

घटना को लेकर बांदीपुरा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसर्रत इकबाल वानी ने बताया कि, "पांच घायलों को यहां लाया गया था, जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया, तीन घायलों की हालत गंभीर थी, जिन्हें आगे के इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया है." वहीँ, अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. अभी हादसे की वजह सामने नहीं आ पायी है. घटना की जांच जारी है. 

बता दें, बता दें कि एक हफ्ते पहले भी ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला था. 25 दिसंबर को  18 भारतीय जवानों को ले जा रहा वाहन पुंछ में 350 फीट गहरी खाई में गिर गया था. इस हादसे में जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई थी. 

Tags:    

Similar News