जैसलमेर में बड़ा सड़क हादसा: चलती बस में लगी भीषण आग; 10 से अधिक की मौत, 15 यात्री झुलसे..

राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस धू-धूकर जलकर राख हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कुछ लोगों के मौत की आशंका है।

Update: 2025-10-14 13:21 GMT

NPG FILE PHOTO

जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में आज मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई। हादसा इतना भीषण था कि, कुछ ही मिनटों में बस आग के गोले में तब्दील हो गई। इस हादसे में अब तक 10 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि तीन बच्चों और चार महिलाओं समेत करीब 15 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

कैसे हुई घटना?

पूरा हादसा दोपहर करीब 3:30 बजे के आसपास का बताया रहा है। जब जैसलमेर से दिल्ली जा रही बस थईयात गांव के पास पहुंची, उसके पिछले हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को घेर लिया। बस में कुल 57 लोग सवार थे जिसमें कई यात्रियों की मौत की खबर सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि, उन्होंने दूर से धुआं उठता देखा और दौड़कर मौके पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने कई यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। कई लोगों ने खिड़कियां तोड़कर बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

दमकल की टीमों ने संभाला मोर्चा

वही, घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और सेना की टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालाँकि, आग कैसे लगी थी इसका सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन, शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की बात सामने आ रही है।

घटना के बाद करीब 5 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को राजकीय जवाहिर अस्पताल, जैसलमेर में भर्ती कराया गया है, जहाँ सभी का इलाज जारी है। इसके आलावा गंभीर रूप से घायल (झुलसे) यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है। इनमें ओमाराम भील (30), इमामत (30) और उसका बेटा यूनूस के नाम शामिल हैं।



मुख्यमंत्री शर्मा ने जताया शोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात कर पीड़ितों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री खुद भी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और संभवतः जैसलमेर जाकर घायलों से मुलाकात कर सकते हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि अगर लापरवाही पाई गई तो बस ऑपरेटर और संबंधित एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News