IPS Y Puran Kumar: रेंज IG से हटाये जाने से दुखी होकर तो खुदकुशी नहीं की IPS अफसर ने! 8 दिन पहले 29सितंबर का देखिए आदेश
Haryana IPS Suicide Case Update: हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार (Y. Puran Kumar) की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है।
Haryana IPS Suicide Case Update: हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार (Y. Puran Kumar) की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। NPG News के पास मौजूद सरकारी आदेश बताते हैं कि 29 सितंबर 2025 को उन्हें रोहतक रेंज (Rohtak Range) से हटाकर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, सुनारिया (PTC Sunaria, Rohtak) में भेज दिया गया था। यह आदेश उनकी आत्महत्या से सिर्फ 8 दिन पहले जारी हुआ था।
क्या है पूरा आदेश (Official Transfer Order)
देखिये आदेश
8 दिन बाद हुआ हादसा (Timeline Before Suicide)
29 सितंबर 2025ट्रांसफर आदेश जारी हुआ (IG Rohtak Range से हटाया गया)
30 सितंबर–6 अक्टूबर पूरन कुमार छुट्टी पर थे, सूत्रों के अनुसार, वे तनाव में थे
7 अक्टूबर 2025 चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर खुद को गोली मार ली
कौन थे वाई पूरन कुमार (Who was IPS Y. Pooran Kumar)
नाम वाई पूरन कुमार (V. Pooran Kumar) पद IG, हरियाणा पुलिस कैडर 2001 बैच, हरियाणा निवास सेक्टर-11, चंडीगढ़ पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार कैडर 2001 बैच घटना की तारीख 7 अक्टूबर 2025 घटना का समय दोपहर 1:30 बजे हालिया पोस्टिंग: 29 सितंबर को आईजी, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, सुनारिया (रोहतक)
IAS पत्नी जापान दौरे पर थीं
वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार (IAS Amneet P. Kumar) हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। वह फिलहाल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) के साथ जापान दौरे (Japan Visit) पर हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अमनीत 8 अक्टूबर को भारत लौटेंगी। घटना के समय वह विदेश में थीं, जिसकी वजह से परिजनों को तत्काल सूचना देनी पड़ी।
कैसे विवादों में आए थे वाई पूरन कुमार?
करीब एक साल पहले वाई पूरन कुमार ने चार बैचों (1991, 1996, 1997 और 2005) के आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन (Promotion Dispute) पर गंभीर सवाल उठाए थे। उन्होंने तत्कालीन डीजीपी मनोज यादव (Ex DGP Manoj Yadav) पर उत्पीड़न (Harassment) का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ SC-ST Act के तहत केस दर्ज करने की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार, उसी समय से वह विभागीय दबावों में थे और अक्सर प्रमोशन सिस्टम में भेदभाव की बात उठा रहे थे।
चंडीगढ़ वाले घर में की आत्महत्या
घटना मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। पूरन कुमार ने अपने सरकारी क्वार्टर में खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर स्टाफ ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को सूचना दी।
एसएसपी कंवरदीप कौर (Chandigarh SSP Kanwardeep Kaur) ने बताया हमें सेक्टर 11 पुलिस स्टेशन में दोपहर करीब 1:30 बजे कॉल आई थी। जब टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि उन्होंने खुद को गोली मारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जांच जारी है।
फॉरेंसिक जांच और पुलिस कार्रवाई
फॉरेंसिक टीम (CFSL) ने मौके से हथियार, कारतूस और डिजिटल सबूत (मोबाइल, लैपटॉप) जब्त कर लिए हैं। सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है, लेकिन डिजिटल डेटा की जांच की जा रही है। पुलिस अब यह भी देख रही है कि क्या किसी प्रकार का प्रोफेशनल या पर्सनल स्ट्रेस इस निर्णय के पीछे था। परिवार के सदस्यों और स्टाफ से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है।