IPS सुसाइड केस को लेकर CM आवास में हाईलेवल मीटिंग; हरियाणा के DGP बदलने की चर्चाएं तेज, इन 15 अफसरों पर भी हो सकती है बड़ी कार्रवाई

Update: 2025-10-09 12:54 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा के सीनियर आईपीएस पूरन कुमार के सुसाइड का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर आईएएस अमनीत पी. कुमार ने मुख्यमंत्री (CM) से बात की है। उन्होंने CM को चार पन्नों का शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें आईपीएस वाई पूरन कुमार द्वारा लिखे गए 15 अफसरों के नाम शामिल हैं।

इसमें हरियाणा के मौजूदा चीफ सेक्रेटरी का नाम भी शामिल है। इतना ही नहीं, पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में जाति के आधार पर भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा आईएएस अमनीत पी. कुमार ने इस मामले से संलिप्त अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है।

इस पर CM सैनी ने कुछ घंटों (शाम 5 बजे तक) का समय मांगा था। इसके बाद से ही हरियाणा के डीजीपी को पद से हटाने की चर्चा तेज हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक, डीजीपी शत्रुजीत कपूर को जबरन लंबी छुट्टी पर भेजने की तैयारी की जा रही है। इनकी जगह पर ओपी सिंह को नया कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सूत्रों के अनुसार, खबर है कि इसको लेकर अब मुख्यमंत्री आवास पर हाईलेवल मीटिंग की जा रही है। इसमें CM नायब सैनी के साथ चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी, डीजीपी शत्रुजीत कपूर और मंत्री कृष्ण लाल पंवार मौजूद हैं। इसमें डीजीपी के अलावा रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया को हटाने के लिए सरकार कार्रवाई कर सकती है। संभावना है कि सरकार की ओर से शाम तक इसके आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News