IPS Anjana Krishna: IPS अंजना कृष्णा Vs डिप्टी सीएम! फोन पर डिप्टी CM को पहचानने से किया इंकार, अवैध खनन पर हुई भिड़ंत, FIR दर्ज, जानें कौन हैं ये महिला IPS?
IPS Anjana krishna:। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और महिला आईपीएस अंजना कृष्ण का भिड़ंत चर्चा में है। दोनों के टेलीफोन पर हुई बहस का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
IPS Anjana krishna: Mumbai मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और महिला आईपीएस अंजना कृष्ण का भिड़ंत चर्चा में है। दोनों के टेलीफोन पर हुई बहस का वीडियो भी वायरल हो रहा है। डिप्टी सीएम ने महिला आईपीएस को कार्रवाई रोकने के लिए फोन किया। वही महिला आईपीएस ने कार्यवाही नहीं रोकी। इस मामले में एनसीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अवैध खनन पर अपराध भी दर्ज करवा दिया गया है। वही महिला आईपीएस के द्वारा पहचानने से इनकार करने पर आग बबूला हुए डिप्टी सीएम अजीत पवार ने महिला आईपीएस को वीडियो कॉल करने की धमकी दे डाली।
पूरा मामला सोलापुर जिले का है। यहां 2023 बैच की महिला आईपीएस अंजना कृष्णा डीएसपी के पद पर पदस्थ हैं। दो दिनों पहले सोलापुर जिले के मदा तहसील के कुरडू गांव में यह घटना घटित हुई। यहां अवैध मिट्टी और मुरूम के उत्खनन की शिकायत मिलने पर आईपीएस अंजना कृष्णा रेड करने गई थी। यहां कार्रवाई का विरोध करने एनसीपी के कार्यकर्ता पहुंच गए और आईपीएस से बहस करने लगे। कार्यवाही नहीं रुकने पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन किया। फिर फोन महिला आईपीएस को थमा दिया। बातचीत के दौरान अजीत पवार ने खुद को डिप्टी सीएम बता महिला आईपीएस को कार्यवाही रोकने के लिए कहा।
वही आईपीएस अंजना कृष्णा डिप्टी सीएम अजित पवार की आवाज पहचान नहीं पाती। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वे डिप्टी सीएम से बात कर रही हैं। वायरल क्लिप में अजीत पवार को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं उपमुख्यमंत्री हूं और आपसे बात कर रहा हूं और आपको कार्रवाई रोकने का आदेश दे रहा हूं, जाइए और अपने अधिकारी को बता दीजिए।
आईपीएस ने कहां की उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या उपमुख्यमंत्री से बात कर रही है। तब अजीत पवार ने उनसे पूछा कि आप क्या मेरा चेहरा पहचानती है। दूसरी तरफ से आईपीएस ने कहा कि मेरे मोबाइल पर कॉल करिए इतना सुनते ही पवार भड़क गए उन्होंने कहा कि 1 मिनट में तेरे ऊपर एक्शन लूंगा। अपना नंबर दीजिए मैं आपको वीडियो कॉल करता हूं आप मेरी आवाज नहीं पहचान रही है।
वही इस वीडियो के वायरल होने पर आम आदमी पार्टी ने सरकार पर हमला बोला है। इसे सत्ता का दुरुपयोग बताते हुए कहा है कि जब अधिकारी गैर कानूनी कामों के खिलाफ कार्रवाई कर रहीं थीं तो उन्हें रोकना गलत है। वहीं एनसीपी ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि अजीत पवार कभी गैर कानूनी काम का समर्थन नहीं करते। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए अधिकारी से थोड़ी देर के लिए कार्रवाई रोकने के लिए कहा था ना कि पूरी तरह रोकने के लिए।
🚨Not sure how NCP and Ajit Pawar will recover from this!What a shame. Bullying a lady officer, trying to stop her from doing her dutyFull marks to IPS officer Anjana Krishna for staying calm under pressure… and an even bigger salute for her courage in cracking down on… pic.twitter.com/zWY4tpZ2PG— Nabila Jamal (@nabilajamal_) September 5, 2025
खुद अजीत पवार ने X पर बयान जारी कर कहा, “सोलापुर में पुलिस अधिकारियों के साथ मेरी बातचीत से संबंधित कुछ वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरा उद्देश्य कानून के काम में दखल देना नहीं था बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि जमीनी स्तर पर स्थिति शांत रहे और आगे न बिगड़े। मैं अपने पुलिस बल और उसके अधिकारियों, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं, का बहुत सम्मान करता हूं और कानून के शासन को सर्वोपरि मानता हूं।”
वहीं इस मामले में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के स्थानीय कुरुवाड़ी थाने में अजित पवार की पार्टी NCP के कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ अवैध खनन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अजित पवार को फोन कॉल लगाने वाले एनसीपी कार्यकर्ता बाबा जगताप का नाम भी एफआईआर में है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एनसीपी के 10 से 15 वर्कर पर एफआईआर दर्ज की गई है।
कौन हैं आईपीएस अंजना कृष्णा:
आईपीएस अंजना कृष्णा 2023 बैच की महाराष्ट्र कैडर की आईपीएस है। वे मूलतः केरल की निवासी है। वह केरल राज्य के तिरुवंतपुरम से है। अंजना के पिता बीजू कृष्णा कपड़े का छोटा सा दुकान चलाते हैं वहीं उनकी मां सीना कोर्ट में टाइपिस्ट है। अंजना कृष्ण की स्कूली पढ़ाई सेंट मैरी सेंट्रल स्कूल पूजापुरा से हुई। इसके बाद उन्होंने एनएसएस कॉलेज फॉर वूमेन नीरमंकारा से मैथ्स विषय देखकर बीएससी ग्रेजुएशन पूरा किया।
ग्रेजुएशन के बाद अंजना कृष्णा ने वर्ष 2022 यूपीएससी में 355वीं रैंक हासिल की और 2023 बैच की महाराष्ट्र कैडर की आईपीएस बनी। अंजना कृष्णा ने मलयालम साहित्य को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना था और अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा दिलाई थी।