India Pakisatn War: सीजफायर के बाद राहत की उड़ान, 32 एयरपोर्ट्स फिर खुले, हवाई सेवाएं बहाल, बुकिंग शुरू

India Pakisatn War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने के 43 घंटे बाद देश के 9 राज्यों में बंद किए गए 32 एयरपोर्ट्स को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस निर्णय की जानकारी दी. इसके साथ ही एयरलाइन कंपनियों ने बुकिंग शुरू कर दी है और जल्द ही रद्द की गई उड़ानें फिर से पटरी पर लौटेंगी.

Update: 2025-05-12 08:06 GMT

India Pakisatn War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने के 43 घंटे बाद देश के 9 राज्यों में बंद किए गए 32 एयरपोर्ट्स को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस निर्णय की जानकारी दी. इसके साथ ही एयरलाइन कंपनियों ने बुकिंग शुरू कर दी है और जल्द ही रद्द की गई उड़ानें फिर से पटरी पर लौटेंगी.

दरअसल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. इसके बाद पाकिस्तान ने भी सीमावर्ती इलाकों में जवाबी हमला किया. हालात बिगड़ते देख सिविल एविएशन मंत्रालय ने 9 मई से 15 मई तक देश के 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स पर एयर ट्रैफिक बंद करने का फैसला किया था.

इन 32 एयरपोर्ट्स में पंजाब, राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के एयरपोर्ट्स शामिल थे. इनमें अमृतसर, श्रीनगर, जोधपुर, जैसलमेर, भुज और पठानकोट जैसे रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण एयरपोर्ट्स भी शामिल थे.

एयरपोर्ट्स खुले, सुरक्षा रहेगी कड़ी

AAI ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक बंद रखे गए एयरपोर्ट्स अब "तत्काल प्रभाव से हवाई संचालन के लिए उपलब्ध" हैं. हालांकि कुछ एयरपोर्ट्स जैसे अमृतसर और श्रीनगर पर अभी भी सुरक्षा के उच्च स्तर बनाए रखे गए हैं. अमृतसर एयरपोर्ट के पास भारी सुरक्षा तैनात है और अभी सिर्फ कर्मचारियों को ही परिसर में जाने दिया जा रहा है.


500 से ज्यादा फ्लाइट्स हुई थीं रद्द

बता डिब कि भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते तीन दिनों में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं. कई यात्रियों की यात्राएं प्रभावित हुईं और हजारों लोगों को यात्रा टालनी पड़ी. हालांकि, एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों को राहत देते हुए फुल रिफंड या फ्लाइट रिसिड्यूलिंग का विकल्प दिया था. इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी कंपनियों ने यात्रियों को सीधे SMS और ईमेल के ज़रिए अपडेट भेजे.

 यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह

जैसे ही एयरपोर्ट्स खोलने का आदेश जारी हुआ, एयरलाइनों ने अपनी वेबसाइट्स और ऐप्स के ज़रिए बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट या हेल्पलाइन से फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि जरूर करें. बदलते हालात को देखते हुए कुछ उड़ानों का समय बदला गया है और सुरक्षा कारणों से कुछ मार्गों पर उड़ानें सीमित की गई हैं.

रेलवे सेवाएं भी बहाल होनी शुरू

हवाई सेवाओं के साथ-साथ रेलवे सेवाओं में भी तेजी से बहाली का काम शुरू हो गया है. 11 मई को राजस्थान में 27 ट्रेनों को फिर से शुरू करने का आदेश दिया गया, जो सुरक्षा कारणों से कैंसिल कर दी गई थीं. इसके अलावा पंजाब के फिरोजपुर ज़ोन में 8 ट्रेनों को फिर से नियमित रूप से चलाने का आदेश जारी किया गया. गुजरात से राजस्थान जाने वाली नाइट ट्रेनें, जो 10 मई से बंद कर दी गई थीं, उन्हें भी बहाल किया जा चुका है.

भारत-पाक के बीच अभी भले ही सीजफायर लागू हो गया हो, लेकिन हालात पूरी तरह सामान्य कहे जाने में समय लगेगा. ऐसे में सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बनाए रखते हुए धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रही हैं. यात्रियों को भी सलाह दी गई है कि वे यात्रा करते समय अपने पास आवश्यक पहचान पत्र और टिकट रखें. भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों का तनाव देश के आम नागरिकों के जीवन पर भी असर डाल गया था. अब जबकि एयरपोर्ट्स और ट्रेनों की सेवाएं बहाल हो रही हैं, देश एक बार फिर सामान्य स्थिति की ओर लौटता दिख रहा है. लेकिन सुरक्षा और सतर्कता अब भी बनी हुई है.

Tags:    

Similar News