IGMC Shimla News: IGMC में डॉक्टर की गुंडागर्दी! एंडोस्कोपी कराने आए मरीज को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप, देखें वीडियो

IGMC Shimla News: IGMC शिमला में इलाज के दौरान डॉक्टर और मरीज के बीच हाथापाई। 16 सेकंड का वीडियो वायरल, अस्पताल प्रशासन और CM ने लिया संज्ञान।

Update: 2025-12-22 12:49 GMT

IGMC Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के  इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में डॉक्टर और मरीज के बीच हाथापाई का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इलाज के दौरान बहस देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि बेड पर लेटे मरीज ने पहले डॉक्टर पर लातें बरसाईं जिसके जवाब में डॉक्टर ने भी मरीज को घूंसे मारे। घटना का 16 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और राज्य सरकार हरकत में आ गई है।

बेड पर ही हुई मारपीट, लोग करते रहे बीच-बचाव
विवाद उस समय शुरू हुआ जब मरीज एंडोस्कोपी के लिए अस्पताल पहुंचा था। बेड पर लेटने को लेकर कहासुनी हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मरीज बेड पर लेटा हुआ है और डॉक्टर उसके साथ मारपीट कर रहा है जबकि आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। 

वायरल वीडियो ने ‘सिस्टम’ पर खड़े किए सवाल

घटना का वीडियो सामने आते ही IGMC जैसे प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। 16 सेकंड के इस वीडियो ने अस्पताल के सिस्टम को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर लोग डॉक्टरों की सुरक्षा और मरीजों के व्यवहार दोनों को लेकर रिएक्शन दे रहे हैं।
अस्पताल प्रबंधन ने शुरू की जांच
IGMC अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राहुल राव ने बताया कि प्रारंभिक जांच (Preliminary Inquiry) के आदेश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि घटना में किसकी कितनी गलती है और आगे क्या कार्रवाई की जाएगी।
मरीज पक्ष का आरोप, बर्खास्तगी की मांग
मरीज के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने पहले मरीज से बदतमीजी की थी। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा। अब मरीज के स्वजन डॉक्टर से माफी और बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, पुलिस में भी शिकायत
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी घटना का संज्ञान लिया है और अस्पताल प्रबंधन को जांच के निर्देश दिए हैं। उधर, मरीज के परिवार के सदस्य पुलिस थाने भी पहुंचे हैं और डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
Tags:    

Similar News