IAS Pooja Khedkar: आईएएस पूजा खेड़कर के खिलाफ FIR दर्ज, फर्जी नाम, पते व साइन से परीक्षा दिलाने पर यूपीएससी ने दर्ज करवाई शिकायत...

IAS Pooja Khedkar: फर्जी नाम पते हस्ताक्षर व ईमेल आईडी से अटेंप्ट से ज्यादा बार परीक्षा में बैठने के मामले में यूपीएससी ने प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेड़कर के खिलाफ दिल्ली अपराध शाखा में अपराध दर्ज करवाया हैं। इसके साथ ही पूजा खेड़कर को शो कॉज नोटिस भी जारी किया हैं।

Update: 2024-07-19 15:51 GMT

दिल्ली। 2023 बैच की आईएएस पूजा खेड़कर के खिलाफ फर्जी नाम पत्ते फोन नंबर व हस्ताक्षर से यूपीएससी की परीक्षा दिलाने के मामले में यूपीएससी में जांच के बाद प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेड़कर के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया है। संघ लोक सेवा आयोग ने दिल्ली क्राइम ब्रांच में इसके साथ ही पूजा खेड़कर को शो कॉज नोटिस भी जारी किया हैं। पूजा खेड़कर के खिलाफ सिविल सेवा परीक्षा 2022 में नियमों का उल्लंघन करके बैठने के आरोपों की प्रारंभिक तौर पर पुष्टि हुई हैं।

देश में इस समय महाराष्ट्र कैडर की 2023 बैच की आईएएस पूजा खेड़कर चर्चाओं में बनी हुई हैं। पुणे में फील्ड प्रशिक्षण के लिए तैनात पूजा खेड़कर पहले अवैध रूप से सुविधा मांगने को लेकर चर्चा में आई थी। इसके बाद लगातार विवाद उनका पीछा कर रहा है। प्राइवेट गाड़ी में लाल नीली बत्ती लगाने, सीनियर का चैंबर कब्जाने के अलावा उनकी मां का किसान को बंदूक लेकर धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिस मामले में उनकी मां को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। हत्या के प्रयास की धारा भी पुलिस ने जोड़ी है।

विवादों के बाद फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट और नॉन क्रीमी लेयर का फर्जी ओबीसी सर्टिफिकेट के आधार पर परीक्षा दिलाने और आईएएस की नौकरी हथियाने के आरोप पूजा पर लगे। पूजा ने यूपीएससी द्वारा करवाए जाने वाले मेडिकल परीक्षण में शामिल होने से भी इंकार कर दिया था और प्राइवेट हॉस्पिटल की मेडिकल रिपोर्ट जमा कर दी थी। अब मेडिकल बनाने वाले डॉक्टर के खिलाफ भी सरकार कार्यवाही की तैयारी में है। पुणे कलेक्टर की रिपोर्ट के बाद महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने पूजा खेडकर का पुणे से वाशिम तबादला कर दिया था। वाशिम ट्रांसफर के बाद पूजा ने वाशिम थाने में पुणे कलेक्टर सुहास दिवसे के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई थी।

जाली दस्तावेजों से नौकरी हथियाने के आरोपों के बाद यूपीएससी ने पूजा खेड़कर की फील्ड ट्रेनिंग निरस्त करते हुए उन्हें उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में 23 जुलाई तक रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा यूपीएससी ने भी महाराष्ट्र सरकार से पूजा खेड़कर के दस्तावेज जांच हेतु मांगे थे।

जांच के बाद गलत तरीके से परीक्षा में शामिल होने और ओबीसी का फर्जी नॉन क्रिमिलेयर सर्टिफिकेट लगा कर अवसर से अधिक बार परीक्षा में शामिल होकर आईएएस की नौकरी हथियाने के मामले में पूजा खेड़कर के खिलाफ दिल्ली की क्राइम ब्रांच में ( अपराध शाखा) में अपराध दर्ज करवाया हैं। यूपीएससी के अनुसार पूजा मनोरमा दिलीप खेड़कर ने गलत तरीकों से परीक्षा में दी जाने वाली छूट का फायदा उठाया। यूपीएससी की जांच में या सामने आया है कि इस ट्रेनी आईएएस ऑफिसर ने जालसाजी कर अपने डॉक्यूमेंट बदले और नियमों के मुताबिक तय अटेम्प्ट से ज्यादा बार यूपीएससी की परीक्षा दी।

यूपीएससी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि यूपीएससी ने पूजा मनोरमा दिलीप खेड़कर के मामले में गहन जांच की है। अपने नाम के साथ ही माता-पिता का नाम, फोटो, ईमेल आईडी, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर और एड्रेस बदलकर पहचान छिपाने की कोशिश की। इस तरह से उन्होंने लिमिट से ज्यादा बार परीक्षा में बैठा। यूपीएससी कहा कि हम एक संवैधानिक संस्थान है नियमों का पालन करना या कराना हमारी जिम्मेदारी है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने यूपीएससी की शिकायत पर प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी और विकलांगता अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया हैं।

यूपीएससी ने पूजा खेड़कर को भी शो कॉज नोटिस जारी करते हुए कहा है कि क्यों न सीएसई 2022 में आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाए और भविष्य में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या सरकारी नौकरी के लिए भी आपको अयोग्य घोषित करते हुए रोक लगा दी जाए।

Tags:    

Similar News