New Year Tragedy: न्यू ईयर पार्टी मातम में तब्दील, शराब-बिरयानी पार्टी के बाद एक की मौत, 15 ICU में भर्ती, जानिये पूरा मामला
Hyderabad New Year Tragedy: हैदराबाद में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान शराब और बिरयानी खाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोगों की हालत गंभीर है...
हैदराबाद: हैदराबाद में नए साल 2026 की खुशियां पलक झपकते मातम में बदल गईं। जगदगिरिगुट्टा थाना क्षेत्र के भवानी नगर में दोस्तों और रिश्तेदारों के एक छोटे से न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 15 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बुधवार रात 17 लोग एक साथ नए साल का जश्न मना रहे थे। सभी ने पहले शराब पी और बाद में चिकन बिरयानी खाई। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन आधी रात के बाद अचानक हालात बिगड़ने लगे। एक-एक कर लोगों को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने लगे। कुछ ही देर में कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े।
अस्पताल पहुंचने से पहले एक की मौत, 15 ICU में भर्ती
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 17 में से 16 लोगों की हालत गंभीर हो गई। इनमें पांडू (53) नाम के व्यक्ति की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई। बाकी 15 लोगों को आनन-फानन में सुरारम स्थित नारायण मल्लारेड्डी अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज आईसीयू में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है।
फूड पॉइजनिंग या मिलावटी शराब की आशंका
पुलिस को शुरुआती जांच में फूड पॉइजनिंग या मिलावटी शराब की आशंका है। जगदगिरिगुट्टा पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बिरयानी कहां से लाई गई थी, उसमें इस्तेमाल सामग्री खराब तो नहीं थी और जो शराब पी गई वह मिलावटी तो नहीं थी।
सैंपल फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए
पुलिस ने मौके से खाने और शराब के सैंपल जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। साथ ही पीड़ितों के ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत और बीमारी की असली वजह साफ हो सकेगी।
घटना के बाद भवानी नगर इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। नए साल की सुबह जहां जश्न होना था, वहां अब अस्पताल के बाहर परिजन बेसुध बैठे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।