Himachal News: कांग्रेस में भगदड़: 6 विधायकों ने दिया इस्‍तीफा, बीजेपी का थामा दामन...

Himachal News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश से लेकर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। अब एक राज्‍य में एक साथ 6 विधायकों ने पाला बदल लिया है।

Update: 2024-03-23 08:42 GMT

Himachal News: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

कांग्रेस नेताओं का इस्‍तीफा आम हो गया है। प्रदेश से लेकर राष्‍ट्रीय स्‍तर तक नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। कांग्रेस छोड़ने वाले ज्‍यादार नेता बीजेपी का दान थाम रहे हैं। आज पार्टी के 6 विधायकों ने बीजेपी ज्‍वाइन कर ली है।

महीनेभर पहले हुए राज्‍यसभा के चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस से बगावत करने वाले सभी 6 कांग्रेसी विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए। दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में इन विधायकों ने विधिवत भगवा धारण किया। इनमें धर्मशाला सीट से विधायक सुधीर शर्मा, सुजानपुर सीट से विधायक राजिंदर राणा, लाहौल स्पीति सीट से विधायक रवि ठाकुर, बड़सर सीट से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट सीट से विधायक चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ सीट से विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो शामिल हैं। हिमाचल कांग्रेस के इन  बागी विधायकों के बीजेपी ज्‍वाइनिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के साथ कई अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News