Boxer Sweety Boora: वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा का अपने पति पर बड़ा आरोप! कहा- पति दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट, जानिए BJP से क्या है नाता?
Boxer Sweety Boora: हरियाणा के हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति, भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के बीच चल रहा विवाद अब नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है।

Boxer Sweety Boora: हरियाणा के हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति, भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के बीच चल रहा विवाद अब नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। दोनों के बीच हिसार और रोहतक में क्रॉस केस दर्ज होने के बाद तनाव चरम पर है। कल हिसार के महिला थाने में स्वीटी द्वारा दीपक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद आज स्वीटी ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दीपक को "लड़कों में इंटरेस्ट" है और ये बात उन्हें शादी के बाद पता चली।
मुझे तलाक दे दो, और कुछ नहीं चाहिए
स्वीटी ने लाइव आकर कहा, "मैं सिर्फ तलाक मांग रही हूं। न पैसा चाहिए, न प्रॉपर्टी, यहां तक कि जो मेरा पैसा खाया, वो भी नहीं मांग रही। अगर मैं इतनी बुरी हूं तो दीपक मुझे तलाक क्यों नहीं देता?" उन्होंने सवाल उठाया कि कोई बुरे इंसान के साथ क्यों रहना चाहेगा। स्वीटी का कहना है कि वह सिर्फ इस रिश्ते से आजादी चाहती हैं।
हिसार महिला थाने में वायरल हुए मारपीट के वीडियो पर स्वीटी ने सफाई दी। उनका दावा है कि वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। "शुरुआत और आखिर का हिस्सा गायब है, जिसमें दीपक मुझे गंदी गालियां दे रहा था। मुझे गलत दिखाने की साजिश है।" स्वीटी ने हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एसपी दीपक के साथ मिले हुए हैं और वीडियो को जानबूझकर अधूरा दिखाया गया। "थाने में जो कुछ हुआ, उसका पूरा सच सामने आना चाहिए। दोनों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए," स्वीटी ने गुस्से में कहा।
दीपक ने झूठा मेडिकल करवाया
स्वीटी ने बताया कि वीडियो में साफ दिखता है कि उनके पिता और मामा दीपक के पास तक नहीं गए, फिर भी दीपक ने उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करवाई। "दीपक ने फर्जी मेडिकल करवाया और मेरे परिवार को फंसाया। ये सब साजिश है," स्वीटी ने दावा किया।
हिसार और रोहतक में क्रॉस केस
स्वीटी और दीपक की शादी जुलाई 2022 में हुई थी, लेकिन अब दोनों के रिश्ते पूरी तरह बिखर चुके हैं। स्वीटी ने दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शादी में 1 करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी देने के बावजूद दीपक और उसके परिवार ने उन्हें ताने मारे और मारपीट की। दूसरी ओर, दीपक ने रोहतक पुलिस में स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया है। दीपक का आरोप है कि स्वीटी ने सोते वक्त उनका सिर फोड़ा और चाकू से हमला किया।
वायरल वीडियो ने बढ़ाया विवाद
हिसार महिला थाने में 15 मार्च को हुई घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसमें स्वीटी, दीपक पर हमला करती दिख रही हैं। इस घटना के बाद दीपक ने स्वीटी, उनके पिता महेंद्र सिंह और मामा सत्यवान पर मारपीट का केस दर्ज करवाया। वहीं, स्वीटी का कहना है कि ये सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है।
स्वीटी बूरा 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं और उन्हें अर्जुन अवॉर्ड मिला है। दीपक हुड्डा भी अर्जुन अवॉर्डी हैं और 2016 साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। दोनों ने अपने करियर में ऊंचाइयां छुईं, लेकिन अब ये निजी विवाद खेल जगत से लेकर कानूनी और सामाजिक चर्चाओं का हिस्सा बन गया है।
स्वीटी ने कहा, "अगर मुझे कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार दीपक और हिसार एसपी होंगे।" इस मामले में अब कोर्ट का फैसला अहम होगा। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है, लेकिन वायरल वीडियो और स्वीटी के नए आरोपों ने इसे और पेचीदा बना दिया है।