Haryana Mob Lynching: हरियाणा में मॉब लिंचिंग, गोमांस खाने के शक पर पीट-पीटकर की युवक की हत्या, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार
Haryana Mob Lynching: हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में मॉब लिचिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले में गोमांस खाने के आरोप में लोगों ने पश्चिम बंगाल के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
Haryana Mob Lynching: हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में मॉब लिचिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले में गोमांस खाने के आरोप में लोगों ने पश्चिम बंगाल के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने गोरक्षक दल के 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और 2 अन्य को हिरासत में लिया है।
कैसे हुई वारदात?
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी साबिर मलिक के रूप में हुई है। वह एक अस्थायी इमारत में काम करता था। उसकी बहन सकीना सहित उसका परिवार भी इसी इलाके में रहता है। पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर गौरक्षक दल के लोगों ने धोखे से अपने पास बुलाया और गोमांस खाने के आरोप में उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने लोहे की रॉड से भी हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने साबिर को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दबिश देकर अब तक गोरक्षक दल के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, 2 अन्य अपराधियों को भी हिरासत में लिया गया है।