Android Virus Alert: एंड्राइड यूजर्स सावधान! बिना पासवर्ड-OTP के आपका अकाउंट हो सकता है जीरो, तुरंत करें ये सेटिंग
Albiriox Android Banking Virus बिना OTP और पासवर्ड के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा रहा है। जानें यह कैसे फैलता है, कैसे करता है हमला और इससे बचने के जरूरी तरीके।
Android Virus Alert: एंड्राइड यूजर्स सावधान! बिना पासवर्ड-OTP के आपका अकाउंट हो सकता है जीरो, तुरंत करें ये सेटिंग
Albiriox Banking Malware: एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक गंभीर साइबर खतरा सामने आया है। नया Albiriox Banking Malware बिना OTP और बिना लॉगिन डिटेल्स के सीधे बैंकिंग ऐप से पैसे ट्रांसफर कर सकता है। फ्रॉड प्रिवेंशन फर्म Cleafy की रिपोर्ट के अनुसार यह खतरनाक मैलवेयर नकली ऐप्स और क्लोन किए गए Play Store पेज के जरिए तेजी से फैल रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह वायरस यूजर की पर्सनल डिटेल चुराए बिना ही बैंक अकाउंट तक पहुंच बना लेता है और बैकग्राउंड में चुपचाप ट्रांजैक्शन कर देता है, जिससे यूजर को भनक तक नहीं लगती।
क्या है Albiriox Virus और कैसे करता है हमला?
Albiriox एक एडवांस Android Banking Trojan है, जिसे Malware-as-a-Service (MaaS) मॉडल के तहत डार्क वेब पर सब्सक्रिप्शन के आधार पर बेचा जा रहा है। यानी कोई भी साइबर अपराधी इसे खरीदकर सीधे लोगों को निशाना बना सकता है। यह वायरस फर्जी APK फाइल्स के जरिए स्मार्टफोन में घुसता है और खुद को सामान्य ऐप की तरह पेश करता है। जैसे ही यूजर “Install Unknown App” की अनुमति देता है, बैकग्राउंड में असली ट्रोजन एक्टिव हो जाता है और बैंकिंग, UPI, फिनटेक और क्रिप्टो ऐप्स पर सीधा कंट्रोल पा लेता है।
बिना OTP कैसे खाली हो रहा है बैंक अकाउंट?
सबसे खतरनाक बात यह है कि Albiriox वायरस Android Accessibility Tools का गलत इस्तेमाल करता है। इसके जरिए हैकर्स यूजर की तरह ही ऐप ऑपरेट करने लगते हैं। उन्हें न तो पासवर्ड की जरूरत पड़ती है और न ही OTP की। बैकग्राउंड में होने वाली यह पूरी गतिविधि इतनी चुपचाप होती है कि यूजर को तब तक शक नहीं होता, जब तक अकाउंट से पैसे कट न जाएं।
400 से ज्यादा नकली ऐप्स पहले ही पकड़े जा चुके
Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्चर्स ने अब तक 400+ फर्जी ऐप्स की पहचान की है, जो खास तौर पर बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट यूजर्स को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किए गए थे। ये ऐप्स व्हाट्सऐप, टेलीग्राम लिंक, फेक ऑफर और नकली वेबसाइट्स के जरिए तेजी से फैलाए जा रहे हैं।
Hackers कैसे अपने जाल में फंसाते हैं यूजर्स?
हैकर्स पहले यूजर को आकर्षक ऑफर्स या जरूरी अपडेट के बहाने APK फाइल डाउनलोड करने के लिए मजबूर करते हैं। जैसे ही यूजर “Unknown Sources” से ऐप इंस्टॉल करता है, बैकग्राउंड इंस्टॉलर असली वायरस डाल देता है। इसके बाद वायरस अपने आप बैंकिंग और फाइनेंशियल ऐप्स पर कब्जा कर लेता है।
Albiriox Virus से बचने के लिए क्या करें? (Safety Tips)
Android यूजर्स को तुरंत ये सावधानियां अपनानी चाहिए—
केवल Google Play Store से ही ऐप डाउनलोड करें।
किसी भी लिंक, मैसेज या वेबसाइट से आने वाली APK फाइल इंस्टॉल न करें।
फोन की सेटिंग में जाकर Install Unknown Apps को Disable रखें।
अपने फोन में उन ऐप्स को तुरंत हटाएं, जिन्हें आपने खुद इंस्टॉल नहीं किया।
Google Play Protect हमेशा ON रखें।
फोन का सिस्टम और सिक्योरिटी पैच नियमित रूप से अपडेट करते रहें।
चेतावनी
अगर आपके फोन में अचानक बैटरी तेजी से खत्म होना, अपने आप ऐप्स खुलना या बैंकिंग ऐप में संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत फोन को इंटरनेट से डिसकनेक्ट करें, बैंक को सूचित करें और पूरा फोन स्कैन कराएं।