IPS पूरन कुमार सुसाइड केस: शराब कारोबारी के आफिस में दिखा 'सुशील' गनमैन; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप

Update: 2025-10-22 14:11 GMT

IPS Puran Kumar suicide case

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व आईजी वाई पूरन कुमार के मामले में एक और बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है, जिसे शराब कारोबारी प्रवीण बंसल के ऑफिस का बताया जा रहा है।

बता दें कि, इस वीडियो में एक व्यक्ति टोपी पहने हुए ऑफिस में आता है और कुछ लोगों से मिलता है। जिसके बाद ऑफिस के केबिन से एक और व्यक्ति बाहर निकलता है, जो उस टोपी पहने हुए व्यक्ति को भीतर लेकर चला जाता है। इसी सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर शराब कारोबारी ने आरोप लगाया था कि, आईजी के गनमैन सुशील ने उन पर मंथली देने का दबाव बनाया था। वहीं, यह वीडियो 9 तारीख का बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि, शराब कारोबारी प्रवीण बंसल की शिकायत पर ही रोहतक के अर्बन एस्टेट पुलिस ने 6 अक्टूबर को सुशील कुमार के खिलाफ ढाई लाख रुपये मंथली मांगने का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में सुशील ने आईपीएस वाई पूरन कुमार का नाम लिया था। इसके ठीक एक दिन बाद सात अक्टूबर को ही आईपीएस पूरन कुमार ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

उन्होंने अपने सुसाइड नोट में तकरीबन 15 अफसरों के नाम लिए हैं, जिसमें तत्कालीन डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक के तत्कालीन एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत 8 आईपीएस और 2 आईएएस अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। जिस पर आईपीएस की पत्नी अमनीत कुमार ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि, परिजनों ने वाई पूरन कुमार का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था, लेकिन बाद में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को हटा दिया और डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया। फिलहाल अभी पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच-पड़ताल में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News