हरियाणा IPS-ASI सुसाइड मिस्ट्री: मामले में 'आप' विधायक अमित समेत 4 गिरफ्तार, IAS पत्नी पर भी सवाल उठे, पूछताछ जारी..
Haryana IPS-ASI suicide mystery
चंडीगढ़। हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर की खुदकुशी के मामले में नया मोड़ सामने आया है। 14 अक्टूबर को खुद को गोली मारकर सुसाइड करने वाले संदीप के भाई शीशपाल ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है। शीशपाल ने आरोप लगाया है कि, यह आत्महत्या नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और दबाव के चलते हुई हत्या है। उन्होंने उन लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मांग की है जो दिवंगत आईपीएस पूरन कुमार के समर्थन में धरने पर बैठे थे।
IPS पर लगाए थे गंभीर आरोप
आपको बता दें कि, संदीप लाठर ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो और सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने आईपीएस पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे। संदीप, पूरन कुमार के गनमैन के खिलाफ वसूली के एक मामले की जांच कर रहे थे। संदीप ने आखिरी वीडियो में कहा था कि, पूरन कुमार भ्रष्ट थे और उन्होंने अपने 'करप्ट' आदमी लगाकर ऑफिस में वसूली का माहौल बना दिया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि, पूरन कुमार ने भ्रष्टाचार की शिकायत के डर से ही सुसाइड किया, ताकि उनका परिवार (आईएएस पत्नी और विधायक साला) बच जाए।
IAS पत्नी और विधायक साले पर केस
आईपीएस पूरन कुमार ने भी संदीप की मौत से कुछ दिन पहले (7 अक्टूबर) को सुसाइड किया था। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में 15 अफसरों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिस आधार पर चंडीगढ़ पुलिस ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत 15 लोगों पर केस दर्ज किया है।
वहीं, एएसआई संदीप लाठर की पत्नी संतोष के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार और उनके साले (आम आदमी पार्टी के बठिंडा देहात से विधायक) अमित रतन समेत 4 लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज की है। परिवार ने आरोप लगाया है कि पूरन, अमनीत और अमित रतन का एक 'ग्रुप' था, जो पद की धौंस जमाकर लोगों को डराता-धमकाता था।
जांच के लिए SIT का गठन
रोहतक पुलिस ने अब एएसआई संदीप लाठर सुसाइड केस की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। डीएसपी दिलीप सिंह की अगुवाई वाली यह चार सदस्यीय टीम जल्द ही अमनीत पी. कुमार और विधायक अमित रतन समेत सभी संबंधित लोगों से पूछताछ कर सकती है।
विधायक पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
जानकारी के अनुसार, विधायक अमित रतन पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। फरवरी 2023 में बठिंडा के एक गांव की सरपंच के पति की शिकायत पर उनके पीए को 4 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। यह रिश्वत गांव के विकास के लिए आई 25 लाख रुपए की ग्रांट जारी करने के बदले मांगी गई थी। इस मामले में विधायक अमित रतन की भी गिरफ्तारी हुई थी और उन्हें 3 महीने जेल में रहना पड़ा था। सरपंच पति ने बताया कि, अमित रतन अपनी आईपीएस बहनोई (पूरन कुमार), आईएएस बहन और आईपीएस पत्नी का रौब दिखाकर लोगों को डराते थे।
सुसाइड केस में भी जांच जारी
आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी भी तेजी से जांच कर रही है। टीम ने पूरन कुमार के लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क को सीएफएसएल (CFSL) लैब में भेजा है ताकि डिजिटल सबूतों की जांच की जा सके। यह एसआईटी पूरन कुमार के कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है ताकि आत्महत्या से पहले उनके संपर्क में आए लोगों का पता चल सके। यह भी सामने आया है कि, पूरन कुमार को शराब व्यापारियों से वसूली के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था और उन पर गुनाह कबूलने का दबाव डाला गया था। फिलहाल, इस खबर पर लगातर अपडेट्स जारी है।