Haryana Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा: स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, कई की हालत गंभीर

Haryana Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. गुरुवार सुबह कनीना कस्बे के पास स्कूल बस पलट गयी. हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि कई बच्चे घायल हैं. 15 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Update: 2024-04-11 05:53 GMT

Haryana Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. गुरुवार सुबह कनीना कस्बे के पास स्कूल बस पलट गयी. हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि कई बच्चे घायल हैं. 15 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

पेड़ से टकराकर पलटी स्कूली बस 

जानकारी के मुताबिक़, यह घटना कनीना के गांव उन्हानी के पास हुई है. गुरुवार सुबह कनीना स्थित जीएल पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. बस में लगभग 35 से 40 बच्चे सवार थे. इसी बीच उन्हानी के पास बस ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सामने पेड़ से टकराकर पलट गई. बस के पलटने से बच्चों की चीख - पुकार मचने लगी.

6 बच्चों की मौत, कई घायल 

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला. हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. वहीं कई बच्चे की घायल हो गए है. सभी बच्चो को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 15 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हे रेवाड़ी रेफर किया गया है. 

ईद की छुट्टी पर खुला था स्कूल 

बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर शराब के नशे में था. पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के भेज दिया है. साथ ही ईद की सरकारी छुट्टी के स्कूल खुला था इस पर सवाल उठे जा रहे हैं. फिलहल मामले की जांच जारी है.




Tags:    

Similar News