Gurugram Thar Accident News: तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, 5 युवकों की दर्दनाक मौत, एक की हालत नाजुक
Gurugram Thar Accident News:हरियाणा के गुरुग्राम से सड़क हादसा की बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार सुबह सुबह यहां एक तेज रफ्तार थार गाड़ी अचानक डिवाइडर से जा टकरा (Gurugram Thar Accident) गई. इस हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई है.
Gurugram Thar Accident: गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से सड़क हादसा की बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार सुबह सुबह यहां एक तेज रफ्तार थार गाड़ी अचानक डिवाइडर से जा टकरा (Gurugram Thar Accident) गई. इस हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
डिवाइडर से टकराई थार
जानकारी के मुताबिक, हादसा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर झाड़सा चौक के पास हुआ है. घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई है. मृतक सारे यूपी के रहने वाले थे. थार में सवार होकर उत्तरप्रदेश के 6 युवक किसी काम से गुरुग्राम आए थे. गाडी तेज रफ्तार में थी. वो जैसे ही राजीव चौक की ओर जाने के लिए हाईवे के एग्जिट 9 से उतरे गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकरा गई.
पांच युवकों की मौत
टक्कर इतनी तेज थी कि गाडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस हादसे में चार युवकों की मौके पर मौत हो गयी. सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो घायलों युवकों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि एक की हालत गंभीर है, जिसका इलाज जारी है.
घटना की जांच जारी
पुलिस ने मृतक युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम जांच में जुट गयी है. अभी मृतकों का पहचान नहीं हुआ है पहचान की प्रक्रिया चल रही है. इस हादसे से सनसनी फ़ैल गयी है. आखिर कैसे रेज रफ़्तार ने एक साथ जिंदगी छीन ली.