GST 2.0: पीएम मोदी बोले- दिवाली और छठ से पहले किया वादा पूरा, अब महंगाई से मिलेगी बड़ी राहत, देखिये पूरा वीडियो

GST 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी (GST) में किए गए बड़े बदलावों पर गुरुवार को कहा कि सरकार ने देशवासियों से जो वादा किया था, वह अब पूरा हो चुका है।

Update: 2025-09-04 13:49 GMT

GST 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी (GST) में किए गए बड़े बदलावों पर गुरुवार को कहा कि सरकार ने देशवासियों से जो वादा किया था, वह अब पूरा हो चुका है। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों के साथ दिल्ली में अपने आवास पर बातचीत के दौरान कहा कि ये सुधार केवल टैक्स सिस्टम तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये आम लोगों की जिंदगी आसान बनाने और भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत स्थिति दिलाने के लिए जरूरी कदम साबित होगा।


प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि 15 अगस्त को लाल किले से उन्होंने वादा किया था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा – “मैंने देशवासियों से कहा था कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों की डबल बौछार होगी। आज मैं कह सकता हूं कि हमने यह वादा पूरा कर दिया है।”


GST 2.0 से क्या बदला?

जीएसटी परिषद (GST Council) की हालिया बैठक में बड़ा बदलाव करते हुए अब केवल दो टैक्स स्लैब रखे गए हैं – 5% और 18%। 12% और 28% की दरें खत्म कर दी गई हैं। इसके बाद कपड़े, जूते, दवाइयां, खाने-पीने की चीजें और रोज़मर्रा की जरूरत की वस्तुएं सस्ती हो गई हैं। वहीं तंबाकू, पान मसाला और लग्जरी गाड़ियों जैसी चीजों पर 40% टैक्स लगेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि इन बदलावों से मिडिल क्लास और आम उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा। साथ ही व्यापार जगत के लिए भी यह व्यवस्था ज्यादा सरल और पारदर्शी होगी।

समय पर सुधार क्यों जरूरी?

प्रधानमंत्री ने कहा – “अगर हम समय पर बदलाव नहीं करेंगे, तो अपने देश को आज की वैश्विक परिस्थितियों में उसका उचित स्थान नहीं दिला पाएंगे। सुधार ही विकास का आधार है। जब टैक्स सिस्टम आसान और पारदर्शी होगा, तो निवेश और रोजगार दोनों बढ़ेंगे।”

विपक्ष की प्रतिक्रिया

जहां बीजेपी इसे ऐतिहासिक सुधार बता रही है, वहीं विपक्ष ने इस पर सवाल उठाए हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि टैक्स कम होने का फायदा सीधे जनता तक पहुंचना चाहिए, केवल कंपनियों की जेब भरने तक नहीं रहना चाहिए।

जीएसटी 2.0 को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का बयान इस बात का संकेत है कि सरकार इसे चुनावी सीज़न में एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश करेगी। दिवाली और छठ से पहले टैक्स दरों में कटौती से निश्चित तौर पर लोगों की जेब पर राहत मिलेगी और यह आम आदमी से लेकर व्यापारी तक सभी को लाभ मिलेगा।


Tags:    

Similar News