Gondia Bus Accident: गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पल्टी, 10 की मौत और 30 घायल, CM एकनाथ शिंदे ने किया मुआवजे का ऐलान
Gondia Bus Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से 10 यात्रियों की मौत हो गई.
Gondia Bus Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से बस दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है. और लगभग 30 लोग घायल हुए है. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार घटना महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिंद्रावन टोला गांव के पास की है. जहां राज्य परिवहन की एक बस के अनियंत्रित होने से यह दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है बाइक को बचाने के चक्कर में बस घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत और लगभग 30 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए गोंदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना में ग्रस्त पीड़ितों को 10 लाख रुपये की राशी तत्काल सहायता देने का ऐलान किया गया है.
कैसे हुआ हादसा
गोंदिया-कोहमारा स्टेट हाई-वे पर बस एक बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की चपेट में आने वाली शिवशाही बस ( MH 09 EM 1273 ) महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की है. बस भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही थी. इस बीच करीब शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे यह हादसा हुआ. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
यात्रियों से भरी थी बस
बस में हादसे के समय 35 से अधिक यात्री सवार थे, और बस के पलटने से कुछ लोग उसके नीचे दब गए. जिससे मौके पर ही 9 लोगो की मौत हो गई है. हादसे के बाद बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया. जिसके बाद आस पास के लोगो पुलिस और एंबुलेस को इसकी खबर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के परिजन को सूचना दी.
बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली गई और उसे वहां से हटाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फरार बस ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस घटना पर देवेंद्र फडणवीस ने किया पोस्ट
“गोंदिया जिले के अर्जुनीन के पास शिवशाही बस रोड पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के कारण कुछ यात्रियों की मृत्यु की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं मृतकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनके परिवार के दुख में शामिल हैं। यदि लोग घायल होते हैं, तो उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में इलाज कराना होगा, इसके निर्देश दिए गए हैं। यदि आवश्यक हो, तो मैंने गोंदिया के जिला मजिस्ट्रेट को उन्हें नागपुरला तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य का समन्वय कर रहे हैं। या हो रहे घावों को जल्दी से जल्दी राहत देने की कृपा करें, मैं इसके लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं”