Gold Silver Price Today 24 Carat: सोना फिर पहुंचा 95,000 के पार! चांदी 1.09 लाख के करीब, जानें आपके शहर का रेट
Gold silver price today in india 24 carat: 20 मई 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में फिर इजाफा देखा गया। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता समेत कई शहरों में गोल्ड ₹95,000 के पार और चांदी ₹1.09 लाख के करीब पहुंच गई। जानिए आपके शहर का लेटेस्ट भाव।
Gold Silver Price Today in india 24 carat: कोविड के केसेज एक बार फिर आने के चलते गोल्ड और सिल्वर की चमक फिर से बढ़ने लगी है। लगातार दूसरे दिन इनके भाव ऊपर चढ़े हैं। हालांकि आज इनकी चमक में इजाफा हल्का ही हुआ है। आज राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम 10 रुपये महंगा हुआ है जबकि एक दिन पहले इसकी कीमत प्रति दस ग्राम 380 रुपये बढ़ी थी। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन आज महंगी हुई है और इसके भाव इन दो दिनों में प्रति किग्रा 1100 रुपये ऊपर चढ़े हैं। कुछ पिछले महीने एक किलो चांदी 1.05 लाख रुपये के पार पहुंच गई थी और सोना भी प्रति दस ग्राम 93 हजार के पार चला गया था।
महानगरों में सोने का भाव
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 95670 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 87710 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 87560 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 95520 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
बेंगलुरु और हैदराबाद में भाव
हैदराबाद और बेंगलुरु में भी 22 कैरेट सोने की कीमत 87560 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 95520 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
लखनऊ और पटना में भाव
पटना और लखनऊ में बात करें तो पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 87610 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 95570 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि लखनऊ में 22 कैरट गोल्ड 87710 रुपये और 24 कैरट गोल्ड 95670 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है।
जयपुर और अहमदाबाद में भाव
अहमदाबाद और जयपुर में बात करें तो अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 87610 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 95570 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि जयपुर में 22 कैरट गोल्ड 87710 रुपये और 24 कैरट गोल्ड प्रति दस ग्राम 95670 रुपये में मिल रहा है।
चांदी का भाव
चांदी की बात करें तो लगातार दो दिनों में दिल्ली में इसके भाव प्रति किग्रा 1100 रुपये बढ़े हैं। आज 20 मई को दिल्ली में चांदी 98,100 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रही है। बाकी अहम महानगरों की बात करें तो मुंबई और कोलकाता में भी इसी भाव पर बिक रही है लेकिन चेन्नई में चांदी के भाव प्रति किग्रा 1,09,100 रुपये है यानी कि चारों महानगरों में सबसे महंगी चांदी चेन्नई में है।