Goa Shirgaon Stampede News: शिरगांव में श्री लैराई 'जात्रा' के दौरान मची भगदड़, 7 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल, कई की हालत गंभीर

Goa Shirgaon Stampede News: गोवा के शिरगांव में श्री देवी लैराई जात्रा(Shri Devi Lairai Jatra) दौरान शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. देर रात जुलूस के दौरान अचानक भगदड़ मच गयी. भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत हो गई.

Update: 2025-05-03 04:05 GMT

Goa Shirgaon Stampede News: गोवा के शिरगांव में श्री देवी लैराई जात्रा(Shri Devi Lairai Jatra) दौरान शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. देर रात जुलूस के दौरान अचानक भगदड़ मच गयी. भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए. 

लैराई जात्रा के दौरान भगदड़  

जानकारी के मुताबिक, नॉर्थ गोवा के शिरगांव में श्री लैराई जात्रा का आयोजन किया गया है. देवी लैराई के सम्मान में हर साल यह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. हर साल की तरह इस बार भी इस साल भी 2 मई की रात को यह जुलूस निकाला गया था. बड़ी संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक 'जात्रा' में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे. करीब 40 से 50 हजार लोग शामिल हुए थे. भारी भीड़ के वजह से अचानक अफरा-तफरी मच गई. जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और भगदड़ मच गई.

7 लोगों की मौत 

भगदड़ के दौरान लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और कई लोग एक दूसरे के नीचे दब गए. जिसमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. भगदड़ के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन तुरंत राहत कार्य में जुट गए. इस भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायलों में जिनमें से 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मुख्यमंत्री पहुंचे अस्पताल 

घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने स्थिति का जायजा लेने के लिए नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम अस्पताल का दौरा किया. मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने घायलों से मुलाक़ात की. मुख्यमंत्री ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "आज सुबह शिरगांव के लैराई जात्रा में हुई भगदड़ बेहद दुखद है. मैंने घायलों से मिलने के लिए अस्पताल का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे बात की और स्थिति का विस्तृत जायजा लिया और इस कठिन समय में अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की." 

Tags:    

Similar News