Goa Nightclub Blast Update : गोवा नाइट क्लब में हुए भयानक ब्लास्ट की इन-साइड स्टोरी; धमाके ने हिलाया पूरा इलाका, 25 की हुई हैं मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल
Goa Nightclub Blast Update : भीषण हादसे में अब तक 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। गोवा डीजीपी आलोक कुमार के मुताबिक, मारे गए 25 लोगों में से 14 क्लब के स्टाफ थे और 4 पर्यटक थे, जबकि 7 शवों की पहचान अभी बाकी है।
Goa Nightclub Blast Update : गोवा नाइट क्लब में हुए भयानक ब्लास्ट की इन-साइड स्टोरी; धमाके ने हिलाया पूरा इलाका, 25 की हुई हैं मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल
Goa Nightclub Blast Update : गोवा। गोवा की प्रसिद्ध नाइट क्लब उस समय एक भयावह त्रासदी में बदल गई, जब अरपोरा इलाके में स्थित चर्चित नाइट क्लब बिर्च बाय रोमियो लेन में एक भीषण सिलेंडर विस्फोट हुआ। रात करीब 12 बजे हुए इस जोरदार धमाके से न केवल क्लब के भीतर, बल्कि पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई और जमीन थर्रा उठी।
Goa Nightclub Blast Update : इस हृदय विदारक हादसे में अब तक 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। गोवा डीजीपी आलोक कुमार के मुताबिक, मारे गए 25 लोगों में से 14 क्लब के स्टाफ थे और 4 पर्यटक थे, जबकि 7 शवों की पहचान अभी बाकी है।
नाचते-गुनगुनाते लोगों के बीच बम जैसा धमाका
चश्मदीदों के बयानों से पता चलता है कि हादसे से कुछ पल पहले तक क्लब के भीतर सब कुछ सामान्य था। लोग संगीत की धुन पर नाच रहे थे और जश्न मना रहे थे, तभी ग्राउंड फ्लोर पर बनी रसोई से एक जबरदस्त धमाका हुआ। पास के रेस्टोरेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया, हमने पहले सोचा कि किसी गाड़ी का टायर फटा होगा, लेकिन आवाज इतनी प्रचंड थी कि पूरा इलाका हिल गया।
धमाके के तुरंत बाद आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि क्लब कुछ ही मिनटों में आग के गोले में बदल गया। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, धमाके के बाद क्लब के भीतर से चीखने-चिल्लाने की खौफनाक आवाजें आने लगीं। डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा शव किचन एरिया से बरामद हुए हैं, क्योंकि आग की शुरुआत वहीं से हुई। भागने की कोशिश में दो लोग सीढ़ियों पर भी मृत पाए गए।
पूरी रात चला बचाव कार्य, PM ने जताया दुख
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और पूरी रात राहत तथा बचाव अभियान चलता रहा। अधिकारियों द्वारा शवों की पहचान कर परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
इस त्रासदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से बात की और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
CM सावंत का सख्त रुख: लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना के तुरंत बाद घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट कर इसे गोवा के लिए "बहुत दुखद दिन" बताया और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए।
विधायक लोबो ने बताया कि सभी क्लबों की फायर सेफ्टी ऑडिट की जाएगी। इस बीच, जांच एजेंसियां विस्फोट के कारण की पड़ताल कर रही हैं, जिसमें एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट के अलावा पटाखों या सेलिब्रेशन के लिए रखे गए रसायनों से आग भड़कने की आशंका जैसे अन्य संभावित पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है। मुख्यमंत्री ने साफ चेतावनी दी है कि सुरक्षा मानकों के उल्लंघन या किसी भी तरह की लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पर्यटन सीजन के चरम पर हुई इस घटना ने गोवा के नाइटलाइफ़ स्थलों में सुरक्षा अनुपालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।