लाखों की नौकरी दिलाकर करोड़ों लूटने वाली फ्रॉड मां-बेटी गाजियाबाद में धरी गईं

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के वेव सिटी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है...

Update: 2023-09-22 14:24 GMT

Ghaziabad Fraud 

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के वेव सिटी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 18 सितंबर को पीड़ित अनिमेश प्रसाद ने गैंग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस ने शुक्रवार को गैंग की दो शातिर अभियुक्त नेहा शर्मा, पत्नी हिमांशु शर्मा और सुदेश देवी, पत्नी स्व. दीपक शर्मा को गिरफ्तार किया है। अभी नेहा का पति और उसके साथ काम करने वाले कुछ और लोग फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक नेहा शर्मा ने गुरमीत और विकास पटेल के पास जॉब के लिए इंटरव्यू दिया था। गुरमीत और विकास के गुरूग्राम, महिपालपुर (Delhi) और नोएडा में ऑफिस हैं। नेहा की जॉब फ्लाई एविएशन मयूर विहार फेज-1 दिल्ली के ऑफिस पर लग गई।

पुलिस पूछताछ में नेहा ने बताया है कि कंपनी लोगों को एयर इंडिया, एयरपोर्ट व विदेश में नौकरी दिलाने का काम करती है। उसका काम क्विकर से बेरोजगार लोगों का डाटा निकाल कर उन्हें जाल में फंसाना होता था। जिसके लिए उसे कमीशन मिलने लगे।

नेहा ने अनिमेश नाम के व्यक्ति को अप्रैल 2021 में कॉल किया और नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसके बाद 98 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। गैंग ने अनिमेश को फर्जी दस्तावेज तैयार करके एयर इंडिया का ज्वॉइनिंग लेटर और एडमिशन फॉर्म दिया।

नेहा ने सारा फर्जीवाडा पति हिमांशु शर्मा के अलावा अन्य साथी गुरमीत, विकास, अवधेश, प्रिया चौधरी और अन्य 5-6 लोगों ने मिलकर किया है।

Full View

Tags:    

Similar News