मतगणना के नियमों में बड़ा बदलाव: चुनाव आयोग ने बदले ये नियम; पहले होगी बैलेट पेपर की गिनती फिर होगा ये

चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं। आयोग ने कहा कि ईवीएम या वीवीपीएटी की दूसरे अंतिम चरण की गिनती तभी शुरू होगी, जबकि पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो जाए।

Update: 2025-09-25 12:02 GMT

Election Commission of India

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मतगणना (वोटों की गिनती) के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। अब तक, वोटों की गिनती के दौरान पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती लगभग एक साथ शुरू होती थी। लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत ईवीएम या वीवीपीएटी की दूसरे अंतिम चरण (Second Last Round) की गिनती तभी शुरू होगी, जबकि पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो जाए। इसे चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है।

अभी तक क्या होता था?

अब तक, वोटों की गिनती वाले दिन पोस्टल बैलेट और ईवीएम दोनों की गिनती लगभग एक साथ शुरू हो जाती थी। कई बार ऐसा होता था कि, ईवीएम की गिनती पोस्टल बैलेट की गिनती से पहले ही पूरी हो जाती थी। इससे परिणामों को लेकर थोड़ी गड़बड़ी हो सकती थी।

क्या होगा नया नियम?

नए नियम के मुताबिक, अब सबसे पहले पोस्टल बैलेट और इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (ETPBs) की गिनती पूरी की जाएगी। जब ये गिनती पूरी हो जाएगी, तभी ईवीएम के आखिरी दो राउंड की गिनती शुरू होगी।

क्यों हुआ यह बदलाव?

चुनाव आयोग ने यह बदलाव इसलिए किया है ताकि वोटों की गिनती में और भी ज़्यादा पारदर्शिता आ सके। इससे किसी भी तरह के शक की गुंजाइश नहीं रहेगी। हाल के दिनों में 85 साल से ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांग लोगों को घर से ही वोट डालने की सुविधा दी गई है।

इस वजह से पोस्टल बैलेट की संख्या काफ़ी बढ़ गई है। इसलिए, इन सभी वोटों को सही तरीके से गिनने के लिए यह नया नियम लागू किया गया है। चुनाव आयोग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, जहां पोस्टल बैलेट ज़्यादा हों, वहां गिनती के लिए और ज़्यादा टेबल और कर्मचारी लगाए जाएं। इससे काम में देरी नहीं होगी और नतीजे समय पर आएंगे। बता दें कि, यह नियम सबसे पहले बिहार विधानसभा में लागू किया जाएगा।

Tags:    

Similar News