EPFO 3.0 : पीएफ निकालना होगा चुटकियों का काम, यूपीआई-एटीएम से भी होगा पीएफ विड्रॉल
EPFO 3.0 : इस प्लेटफॉर्म के आने के बाद कर्मचारियों को छोटे मोटे करेक्शन या क्लेम निपटाने के लिए बार बार दफ्तर नहीं जाना होगा।
EPFO 3.0 : पीएफ खाता धारकों के लिए एक गुड न्यूज़ है. ईपीएफओ अपना नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ईपीएफओ 3.0 जल्द लॉन्च करने वाला है. जिससे पीएफ धारकों की लाइफ आसान हो जाएगी. ईपीएफओ 3.0 प्लेटफॉर्म आने के बाद इस पर ऑटोमेटेड पीएफ विड्रॉल और इंटीग्रेटेड एटीएम जैसी सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जाएगा. यह प्लेटफॉर्म जल्द लॉन्च हो सकता है.
ये होंगे फायदें
इस प्लेटफॉर्म के आने के बाद कर्मचारियों को छोटे मोटे करेक्शन या क्लेम निपटाने के लिए बार बार दफ्तर नहीं जाना होगा। कर्मचारी ओटीपी की मदद से इस तरह के काम कर सकेंगे। इसके अलावा इसी प्लेटफॉर्म पर वे अपने क्लेम का स्टेटस भी ट्रैक कर सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर ईपीएफओ के सदस्यों को बेहतर यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस मिलेगा। ईपीएफओ 3.0 प्लेटफॉर्म पर आप अपना पीएफ बैलेंस, स्टेटस और योगदान से जुड़ी जरूरी डिटेल्स को रियल टाइम में ट्रैक कर सकेंगे। इससे ईपीएफओ की सेवाएं और अधिक सुविधाजनक और सुलभ बनेंगी।
एटीएम से पीएफ विड्रॉल
ईपीएफओ 3.0 प्लेटफॉर्म आने के बाद अब पीएफ खाताधारकों को एटीएम से अपना पीएफ फंड निकालने की सुविधा मिलेगी। हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपना यूएएन नंबर एक्टिव करना जरूरी है। इसके अलावा आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करना होगा।
यूपीआई से भी मिलेगी इंस्टेंट विड्रॉल की सुविधा
इस प्लेटफॉर्म के आने के बाद आप यूपीआई के जरिए भी अपना पीएफ विड्रॉल कर सकेंगे। इस सुविधा के मिलने के बाद आपात स्थिति में यूपीआई के जरिए तुरंत पीएफ से विड्रॉल किया जा सकेगा। ईपीएफओ 3.0 प्लेटफॉर्म कर्मचारियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
क्या-क्या बदलने वाला है ?
अब क्लेम करने के लिए लंबी प्रक्रिया नहीं, बल्कि OTP आधारित वेरिफिकेशन से आप घर बैठे क्लेम कर सकेंगे और उसका स्टेटस भी ट्रैक कर पाएंगे।
EPFO 3.0 एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आएगा, जिससे पीएफ बैलेंस, स्टेटमेंट और अन्य जानकारियां आसानी से मिलेंगी।
भविष्य में आप अपने PF फंड को ATM के जरिए निकाल सकेंगे। इसके लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करना होगा।
EPFO अब UPI इंटीग्रेशन की दिशा में काम कर रहा है, जिससे आप सीधे अपने PF फंड को UPI ऐप्स के ज़रिए ट्रांसफर कर सकेंगे।
EPFO का लक्ष्य है कि क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया को तेज़ और पारदर्शी बनाया जाए, जिससे सदस्यों को समय पर पैसा मिल सके।
PF का पैसा निकालने का तरीका ?
अगर आप अपना PF निकालना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद उसमें आप अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें, फिर ‘Online Services’ में जाकर क्लेम फॉर्म (Form 19, 10C या 31) भरें। आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिससे वेरिफिकेशन होगा। क्लेम सबमिट करने के बाद आप उसका स्टेटस भी ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं। ध्यान रहे कि KYC पूरी होनी चाहिए और बैंक डिटेल्स सही हों, वरना क्लेम रिजेक्ट हो सकता है। हालांकि EPFO 3 के आने के बाद UPI और ATM से निकासी की सुविधा भी मिलने वाली है, जिससे PF निकालना और भी आसान हो जाएगा।